निर्यात प्रोत्साहन योजना होगी शुरू, बजट में किया प्रावधान
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि मध्यप्रदेश के किसानों के उद्यानिकी उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। निर्यात प्रोत्साहन योजना शुरू करने का प्रावधान बजट 2022-23 किया गया है। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने प्रदेश के उद्यानिकी किसानों के हित में निर्यात योजना शुरू करने के प्रावधान को बजट में शामिल करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से आभार माना है।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश लहसुन उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है। उद्यानिकी फसलों में सब्जी, मसाला और फलों के उत्पादन में प्रदेश देश के पहले पाँच राज्यों में शामिल है। उद्यानिकी फसलों के उत्पादन के निर्यात से प्रदेश के उद्यानिकी किसानों को लाभ प्राप्त होगा और उद्यानिकी फसलों के उत्पादन से प्रदेश के अधिक किसान जुड़ेगे।