mantrashakti banner

Sironj : पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ सिरोंज रविकांत उपाध्याय/ 

 

सिरोंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ घण्टों में ही लूट करने बाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। सिरोंज थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि गुरुवार रात 11 बजे इमलानी रोड नहर के पास फरियादी अकेंश धाकड़ और प्रदीप धाकड़ जब रात में जा रहे थे तभी दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर गले में छुरी अड़ाकर रुपये मोबाइल, पर्स आदि लूट लिया था। घटना की शिकायत मिलते ही तुरंत पुलिस टीम ने आरोपितों की तलाश की, और मोहसीन  व राजू उर्फ शादाब निवासी हाजीपुर सिरोंज को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों से लूटे गये 2 मोबाईल, पर्स व 820 रुपये नगदी सहित कुल 39,000 हजार रुपये का माल बरामद कर लिया है।

दोनों अज्ञात आरोपी काले रंग की एक्टिवा पर थे, जिसका नंबर एमपी 04 एसजेड 8609 था। पुलिस ने एक्टिवा वाहन को भी जब्त कर लिया है

इस मामले में उपनिरीक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक संमदर सिंह यादव, आरक्षक रामदीन रावत ने आरोपितों की तलाश में अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला ने टीम को पुरष्कृत करने की घोषणा की है।

Some Useful Tools tools