PEB : सीधी भर्ती के विरोध में एसडीएम को दिया ज्ञापन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 

प्रदेश भर के सरकारी विभागों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर पीईबी द्वारा सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है इस निर्णय का प्रदेशभर में विरोध देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश नगरपालिका नगर निगम कर्मचारी संघ गंजबासौदा ने ब्लॉक अध्यक्ष अमित शर्मा डेजी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, नगरीय मंत्री व नगरीय प्रशासन आयुक्त के नाम एक संबोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासक व एसडीएम रोशन राय को देकर इस भर्ती पर रोक लगाने की मांग की है। 

संघ अध्यक्ष अमित शर्मा का कहना है कि इस आदेश को निरस्त कर निकाय के रिक्त पदों की पूर्ति पूर्व से कार्यरत नियमित कर्मचारियों की पदोन्नति, विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, और वर्ष 2016 तक के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमित करने के आदेश प्रदान किये जायें। ऐसा नही करने पर संघ चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर होगा।  

ज्ञापन..

Some Useful Tools tools