जनसमस्या निवारण शिविर में विधायक ने सुनी समस्याएं, कराया समाधान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल / रमाकांत उपाध्याय
सिरोंज के अम्बेडकर भवन में शुक्रवार को आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में क्षेत्रीय विधायक उमाकांतजी शर्मा ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनकर मौके पर निराकरण करबाया। जबकि कुछ समस्याओं के आवेदन लेकर संबंधित विभाग से समयसीमा में निराकरण के निर्देश दिए।

आयोजित शिविर में अधिकांश समस्याएं प्रधानमंत्री आवास योजना एवं भूमि के पट्टे की स्वीकृति के सम्बंध में आई हैं। विधायक जी ने एसडीएम अंजलि शाह एवं सीएमओ रामशरण शर्मा को निर्देशित किया कि समस्त वार्ड 1 से 21 तक के सभी पात्र हितग्राहियों का सर्वे कराकर पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हेतु कार्यवाही करवाएं तथा भूमिहीन नागरिकों को पट्टा दिलवाने हेतु शासकीय भूमि चयनित कर नगरपालिका को हस्तांतरित करने की कार्यवाही करें जिससे भूमिहीन नागरिकों को आवासीय पट्टा दिलवाने की कार्यवाही की जा सके।
साथ ही 4-4 वार्डों का समूह बनाकर शिविर लगाकर लोगों के आवेदनों पर कार्यवाही करें। नियमानुसार यदि प्रकरणों में यदि कोई त्रुटियाँ हो तो उनको सुधारवाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने हेतु सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्यवाही के लिए कहा गया है।
इस मौके पर तहसीलदार अनीता पटेल सहित भाजपा के नेतागण मौजूद थे।


मौके पर जाकर देखी समस्याएं
बारिश के चलते वार्ड 6 में घरों व दुकान में पानी भरने के कारण रहवासियों व दुकानदारों का सामान खराब होने से नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय विधायक उमाकांत जी शर्मा ने मौके पर जाकर समस्या देखी व निराकरण का आश्वासन दिया है।