स्कूल संचालकों के दबाब में सरकार, कोविड19 की तीसरी लहर के बीच खोले जाएंगे स्कूल

26 जुलाई से 11-12 वीं, 5 अगस्त से 9-10 वीं लग सकेंगी की कक्षाएं, स्कूल शिक्षा विभाग जारी किए आदेश, पालक की अनुमति होगी जरूरी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ रमाकांत उपाध्याय आखिरकार स्कूल संचालकों के दबाब में आते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने कोविड19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खोलने के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए हैं। लेकिन स्कूल में विद्यार्थी की मौजूदगी अभिभावकों की अनुमति से ही हो पाएगी। स्कूल अपनी मनमर्जी से बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर पाएंगे। कक्षाएं शुरू करने के बाद भी ऑनलाइन क्लासेस जारी रखनी होगी। 11-12 वीं की कक्षाएं 26 जुलाई व 9-10 की कक्षाएं 5 अगस्त से खोलने के आदेश दिए हैं।

दो ग्रुप बनाकर 50 फीसदी उपस्थिति
बच्चों के दो ग्रुप बनाकर 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कक्षाएं लगाई जाएंगी। प्रार्थना, सभा या सामूहिक आयोजन नहीं होंगे। गाइडलाइन का पालन करना होगा। स्कूल का स्टाफ व शिक्षक का टीकाकरण अनिवार्य होगा। इसके लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

अभिभावकों का विरोध
राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोलने के निर्णय को लेकर अधिकांश अभिभावक आक्रोशित देखे जा रहे हैं । उनका कहना है कि यह निर्णय दबाब में सिर्फ फीस बसूली के लिए लिया गया है। तीसरी लहर के आने के बीच यह निर्णय गलत है। पहले बच्चो को टीकाकरण करना था उसके बाद स्कूल खोलना था। कुछ का कहना है कि स्कूल बंद रहने से पढ़ाई का नुकसान हो रहा है इसलिये अच्छा निर्णय है स्कूल खुलना चाहिए।

Some Useful Tools tools