Sironj विधायक ने रात्री गश्त का लिया जायजा

निरीक्षण की जानकारी सहित सुधार के लिए एसपी को भेजा पत्र, थाना प्रभारियों ने बताई पुलिसकर्मियों की कमी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ सिरोंज रविकांत उपाध्याय/ 

विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा के विधायक उमाकांत शर्मा ने बीती रात्रि में 2:00 बजे से लेकर पौने 4:00 बजे तक सिरोंज थाना क्षेत्र, लटेरी नगर थाना क्षेत्र और मुरवास की रात्रि गश्त का जायजा लिया। और सुधार के लिए एसपी को पत्र लिखकर जानकारी दी है। जबकि थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों की कमी का कहकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।

थाने में लगा था ताला, कहीं सो रहे थे पुलिसकर्मी

सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने बताया कि इस दौरान उन्हें सिरोंज में दो तथा लटेरी में 3 गस्त पॉइंट मिले किंतु वह वाहन रोककर जानकारी नहीं ले रहे थे। लटेरी थाना में ताला लगा था मुश्किल से जगाया मुरवास थाना में भी कोई नहीं जाग रहा था। सिरोंज थाने में भी एक जवान और एक हैड कांस्टेबल साहब थे सो रहे थे। उनका कहना है कि अभी सभी थाना क्षेत्रों में गस्त और प्रभावी होना चाहिए तथा शहरी थाना क्षेत्रों में सजगता की बहुत आवश्यकता है संबंधित अधिकारी ध्यान दें।

पुलिस अधीक्षक से सुधार की मांग