GRP इटारसी ने ट्रेनों में मोबाइल-नगदी एवं जेवरात चोरी करने वाली पकड़ी गैंग

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल रविकांत उपाध्याय/ 

ट्रेनों में मोबाइल एवं नगदी एवं जेवरात चोरी करने वाली गैंग को पकड़ने में जीआरपी इटारसी को सफलता मिली है, उसने आरोपियों से मोबाइल एवं नगदी एवं जेवरात सहित कुल 539000 रूपए का सामान बरामद किया है। विस्तृत जानकारी के लिए स्टेट कंट्रोल रूम भोपाल रेल पुलिस से जारी प्रेस नोट देखें। 

 

 

Some Useful Tools tools