Ganjbasoda सुर-संगीत, ड्रामा और उत्साहपूर्ण वातावरण में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/8085883358

शहर की शैक्षणिक संस्था सैण्ट एसआरएस पब्लिक हायर सैकण्डरी स्कूल में सोमवार की शाम रंगारंग संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रदेश स्तरीय मेरिट प्राप्त छा़त्रों के लिए सम्मान समारेाह आयोजित किया गया। जिसमें संस्था की ओर से नौ मेरिट होल्डर छा़त्र-छात्राओं को दो लाख पैतालीस हजार रूपये के नकद चैक भेंट किए। कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथियों के रूप में न्यायाधीश गंजबासौदा राकेश कुमार शर्मा, विधायक श्रीमती लीना संजय जैन, एसडीएम रोशन राय, बीआरसी कपिल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सौदान सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व अध्यक्ष नागरिक बैंक कैलाश नारायण सक्सैना, संस्था अध्यक्ष बीएल यादव पूर्व एडीआईएस, विद्यालय की काउंसलर श्रीमती संघमित्रा यादव प्रमुख रूप से प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित करने उपस्थित रहे।

जिले की एक मात्र संस्था है जो बच्चों को बड़़ी नकद राशि देकर सम्मानित करती है- विधायक

नकद राशि देने वाली एक मात्र संस्था
प्रतिभा सम्मान समारोह में पधारी क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लीना संजय जैन ने प्रतिभावान छात्रों को नकद राशि के चैक भेंट करते हुए बड़ी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शहर ही नहीं बल्कि जिले में सैण्ट एसआरएस पब्लिक हायर सैकण्डरी स्कूल एक मात्र ऐसी शक्षणिक संस्था है, जो अपने प्रतिभावान छात्रों को बड़ी नकद राशि भेंट कर सम्मानित करती है, जो उनके लिए न केवल प्रोत्साहन में सहायता करती है बल्कि उनकी उच्च शिक्षा के लिए मददगार होती है। इस अवसर माननीय न्यायाधीश राकेश कुमार शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए न्यायिक क्षेत्र में रोजगार की संभावानाओं से अवगत कराया। वहीं संस्था द्वारा प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दी जा रही मदद की सराहना की। नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष, जिला योजना समिति के उपाध्यक्ष कैलाश नारायण सक्सैना ने भी संस्था द्वारा छात्र हित में इस अनुकरणीय पहल की प्रशंसा की तथा छात्रों को वक्तव्य से प्रोत्साहित किया।  संस्था के डायरेक्टर केएस यादव ने विद्यालय प्रतिवेदन के माध्यम से जहां संस्था की उपलब्धियों को रेखांकित किया वहंी संस्था के आरंभिक दिनों की स्मृति को अतिथियों के समक्ष साकार किया।

बच्चों के साथ दादा दादी भी गदगद हुए
प्रतिभा सम्मान समारोह में संस्था द्वारा होनहार छात्र-छात्राओं के माता-पिता और दादा-दादी को भी आमंत्रित किया गया था, मंच पर अतिथियों के माध्यम से माता-पिता और दादा दादी का भी सम्मान पुष्पहार एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। जिससे होनहार छात्र-छात्राओं के परिजन भी सम्मान पाकर गदगद हुए।

उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सत्र 2018-19 में आयोजित हायर सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा की प्रदेश स्तरीय मेरिट में दूसरा और सातवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं मानसी जैन पुत्री मनोज कुमार जैन, साक्षी जैन पुत्री मुकेश कुमार जैन को 51-51 हजार रूपये, जिला स्तर पर प्रथम एवं दूसरा स्थान बनाने वाले उर्वशी पुत्री ब्रजेश कुमार नेमा, ऋषि सोनी पुत्र प्रेमप्रकाश सोनी को क्रमशः 21 हजार एवं 11 हजार रूपये, वहीं हाई स्कूल बोर्ड 2019-20 परीक्षा की प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में मोहित पुत्र सुनील चैरसिया को तीसरा, करण पुत्र मनमोहन चैरसिया को पांचवा, अंशुल पुत्र रूपसिंह रधुवंशी को सातवां एवं नैनसी पुत्री दिलीप अग्रवाल को नवां स्थान प्राप्त करने पर 25-25 हजार रूपये, इसी तरह जिला स्तर पर शिवानी पुत्री नरेश रघुवंशी को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 11 हजार रूपये का चेक दिया गया।

समारोह में संस्कृति, संगीत की बिखरी छटा
सम्मान समारोह का आगाज संस्था के संगीत कलाकार हारमोनियन पर हर्षित शर्मा, तबले पर प्रथमेश भाटे, गायन अक्षदा देशपांण्डे, देवांशी रघुवंशी, सौम्या तिवारी आदि ने माँ सरस्वती की प्रस्तुति दी एवं भगवान गणेश की वंदना पर हर्षिता विश्वकर्मा ने नृत्य नाट्य का मंचन किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, प्रेरक एवं राष्ट्र समपिर्त गीतों, ओल्ड इज गोल्ड ड्रामा के माध्यम से छटा बिखेरी। प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों, अभिभावकों एवं शहर के नागरिकों ने तालियों के द्वारा कलाकार बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान वेलकम डांस, भगवान राम के जीवन पर आधारित लवकुश द्वारा प्रस्तुत रामकथा, फ्रेण्ड्शिप थीम डांस, कोरोना थीम डांस, स्कूल थीम डांस, एजूकेशन थीम डांस की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर संगीत शिक्षक महेन्द्र सिंह राजपूत ने कोरोना पर रचित गीत की प्रस्तुति दी। उनका साथ संगीत शिक्षक पंकज तिवारी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक परिवार से दिनकर कद्रे, हिमांशी जैन, साक्षी जैन, प्रियंका अग्रवाल, छात्र-छात्राओं से अक्षदा देशपांडे, रूपेश मीणा, कोयना तिवारी एवं शैली जैन ने किया। वहीं संस्था परिवार द्वारा सभी अतिथियों का साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। वहीं संस्था में अध्यापन करा रहे शिक्षक शिवसिंह यादव, महेन्द्रसिंह राजपूत, पंकज तिवारी, अश्विनी मिश्रा, कु. नीतू लोधी, विकल्प शर्मा, धीरज तेनगुरिया एवं पूजा परिहार का शासकीय सेवा में चयन होने पर सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलों, विज्ञान के माध्यम से नाम रोशन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष बीएल यादव द्वारा उपस्थित समुदाय का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडव्होकेट मुकेश रघुवंशी, भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व प्रबंधक श्री वर्मा जी सहित संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाएँ, पालकगण  एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।