mantrashakti banner

Ganjbasoda माॅडल पब्लिक स्कूल में लगा विज्ञान मेला

[ravi city=”गंजबासौदा”]


स्थानीय बैहलौट रोड स्थित माॅडल पब्लिक हा. से. स्कूल में रविवार को विज्ञान मेला आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं केे द्वारा विज्ञान से संबंधित माॅडल बनाये गये जिसमें रोड सेफटी के बारे में बताया गया। ज्वालामुखी हमारे पृथ्वी पर कैसे काम करता है उसका माॅडल बनाया गया, जंगल के माॅडल बनाये गये, और बाॅध कैसें काम करता है वो बताया गया।

गणित से संबधित माॅडल बनाये गये की पाइथेागोरस प्रमेय कैसे काम करती है । इत्यादि माॅडल स्कूल के बच्चों द्वारा बनाये गये जिसमें अतिथि के रूप मे सभी छात्र-छात्राओं के पालकों को बुलाया गया था । सभी पालको ने सभी बच्चों की मेहनत की तारीफ की और उनके माॅडल को भी सराहा । यह पूरा कार्यक्रम स्कूल संचालक और प्राचार्य की देखरेख में सम्पन्न हुआ । इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद था ।

Some Useful Tools tools