गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ कुरवाई मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विदिशा जिले के कुरवाई विकासखंड में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के परिपालन में किया गया था।
खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ कुरवाई जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया है। इस अवसर पर कुरवाई भाजपा जिला महामंत्री मुकेश तिवारी, कुरवाई अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अंजलि शाह, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दिनेश सोनी, वरिष्ठ नेता हरिसिंह चौहान, महेश साहू, सीताराम सैनी, नंदलाल साहू,जनपद सीईओ पंकज जैन, बीएमओ डाक्टर ए के श्रीवास्तव, प्राणसिंह अहिरवार एवं हेमन्त राय उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए पी सिंह के स्वास्थ्य महिला आयोजन के उद्देश्यों पर गहन प्रकाश डाला गया है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए पी सिंह द्वारा समस्त अतिथियों को स्वास्थ्य मेला में लगाए गए विभिन्न काउंटरों का अवलोकन करा कर आवश्यक सुझाव प्राप्त किए गए हैं । उन्होंने इन सुझावों को ध्यान गत रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उपचार
-शिविर में कुल 1155 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया जिनमें 464 पुरुष एवं 690 महिलाएं शामिल है 123हितग्राहियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए सर्बर डाउन होने के कारण 3 हितग्राहियों की हेल्थ आईडी बनाए गए 2नए कुष्ठ रोगिओ की पहचान की गई शिविर में 9महिलाओं को बच्चों मे अंतर रखने हेतु अंतरा इंजेक्शन लगाए गए शेष अन्य सामान्य मरीजों के पंजीयन कर निशुल्क जांच उपचार एवं दवा वितरण किया गया पांच व्यक्तियों को उच्च संस्था उपचार हेतु रेफर किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए पी सिंह द्वारा ने सभी काउंटरों पर जाकर निरीक्षण कर सभी को कैंप में आए हुए मरीजों को स्वास्थ्य मेला की संपूर्ण जानकारी एवं उचित उपचार देने हेतु निर्देशित किया था।