101 किलो की पुष्पमाला होगी अर्पित, गजनई से पदयात्रा कर जायेंगे इमलाधाम बालाजी सरकार के द्वार

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल / रमाकांत उपाध्याय

मंगलवार को इमलाधाम सिद्धधाम पर विराजित हनुमान बालाजी सरकार को 101 किलो पुष्पों की माला भक्तों द्वारा अर्पित की जाएगी। दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन होगा।

सूर्यांश रघुवंशी व प्रियांश रघुवंशी ने बताया कि ग्राम गजनई से मंगलबार को सुवह 10 बजे से श्रद्धालु यात्रा के रूप में सिद्धधाम इमलाधाम जाएंगे। इसके बाद 101 किलो पुष्पों की माला हनुमान जी को अर्पित की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

सिद्धधाम के पुजारी पंडित राहुल चौवे ने बताया कि हनुमान बालाजी सरकार की महाआरती मंगलवार को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाती है जिसमें श्रद्धालु शामिल होकर संकटो परेशानियों से मुक्ति पाते हैं और हनुमान जी की कृपा से मनोकामनाओ की पूर्ति होती हैं। महंतजी मोनी जी महाराज के सानिध्य में धाम पर महाआरती होती है। महंत जी वर्षो से धाम पर मौन रहकर साधनारत है।

पुजारी चौवे जी ने सभी श्रद्धालुओं से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए धर्मलाभ लेने की अपील की है।