mantrashakti banner

उदयपुर से चुराया ट्रक 24 घण्टे में देहात बासौदा पुलिस ने चोर सहित किया बरामद,

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/

देहात बासौदा पुलिस ने ग्राम उदयपुर से चोरी गया ट्रक 24 घण्टे के अंदर चोर सहित बरामद करने में सफलता पाई है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त 21 को उदयपुर निवासी योगेश सोनी पुत्र नारायण सोनी निवासी अपने 6 लाख कीमती के ट्रक क्रमांक एमपी 08 एफ 9735 चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंजबासौदा भारत भूषण शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात बासौदा महेन्द्र शाक्य के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा मुखबिर एवं अन्य संसाधनों की मदद से चोरी गया ट्रक आरोपी बृजेश सहित विदिशा को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्यवाही में महेन्द्र शाक्य थाना प्रभारी देहात बासौदा, उनि राजेन्द्र सिहं दांगी, सउनि शिवप्रसाद विश्वकर्मा, प्रआर वीरेन्द्र परमार, प्रआर विपिन जादौन, आर युवराज सिहं,बआर सौरभ श्रीवास्तव, आर रिषभ श्रीवास्तव, आर प्रमेन्द्र नामदेव की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की प्रशंसा की है।

Some Useful Tools tools