गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय 9893909059
नगरपालिका परिषद गंजबासौदा के मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का मतदान केन्द्रवार रेण्डमाइजेशन का कार्य रविवार को प्रेक्षक एसएन रूपला की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
एसडीएम रोशन राय ने पटवारी सभा कक्ष में रेण्डमाइजेशन की प्रणाली से अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से अवगत कराया है।
एसडीएम रोशन राय ने बताया कि नपा गंजबासौदा में नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण तहत मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। मतदाता ईव्हीएम पर अपना मत दे सकेंगें। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर उपयोग में लाई जाने वाली व रिजर्व रखी जाने वाली ईव्हीएम मशीन सीयू-बीयू का रेण्डमाइजेशन निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार पूर्ण पारदर्शिता का पालन सुनिश्चित करते हुए किया जाता है। उन्होंने रेण्डमाइजेशन को लॉक करने के पूर्व विभिन्न अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की रेण्डमाइजेशन से संबंधित शंकाओं का भी समाधान किया है।
इस अवसर पर तहसीलदार केएस मंडेलिया, अमित अग्रवाल, मुकेश शर्मा, सबलसिंह राजपूत सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, प्रत्याशीगण मौजूद थे।