17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक होंगे जिलेभर में कार्यक्रम, योजना बनाकर जिम्मेदारी सौंपी,
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन 17 सितम्बर तथा 7 अक्टूबर को उनके गवर्नेस हेड (मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यकाल) के रूप में 20 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्रीय एवं प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिला विदिशा 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी। इस अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु की कामना करते हुए समाज मे रचनात्मक, सामाजिक, स्वच्छता अभियान, अन्न वितरण एवं गरीब कल्याण के कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित करेंगे। इस अभियान को ग्राम एवं नगर केन्द्र के साथ बूथ स्तर तक सफल बनाने में कार्यकर्ता जुटें, यह बात रविवार को दादजी प्लाजा गंजबासौदा में आयोजित की गई भाजपा विदिशा की अति आवश्यक बैठक में प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष तथा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा सिंह जी द्वारा कही गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत कर जिला भाजपा द्वारा आगामी दिनों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी दी। जिला अध्यक्ष जादौन ने कहा कि नई पीढ़ी एवं युवाओं को अधिक से अधिक पार्टी की विचारधारा से जोड़े। मण्डल एवं बूथ स्तर पर सेमिनार एवं सम्मेलन का आयोजन करें। आगामी कार्यक्रमों को पूरी ताकत से सफल बनाएँ। उन्होंने कहा कि बूथ समिति एवं ग्राम केन्द्र की बैठकें कर समितियों का भौतिक सत्यापन करें। साथ ही सेवा और समर्पण अभियान को पूरी ताकत से सफल बनाएँ। उन्होंने कहा कि सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों के प्रभारी नियुक्त कर दिए गए है। इन कार्यक्रमों को लेकर विदिशा जिले के सभी 23 मण्डलों में 13 व 14 सितम्बर को बैठकें आयोजित की जाएगी।
बैठक में गंज बासौदा विधायक श्रीमती लीना संजय जैन ,शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रुद्रप्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कटारे , जिला महामंत्री अनिल सोनकर, बलवीर रघुवंशी, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र रघुवंशी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संयोग श्रीवास्तव, सह प्रभारी सचिन यादव, संजय रघुवंशी, रघुवीर सूर्यवंशी, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मुकेश तिवारी द्वारा किया गया एवं आभार जिला मंत्री चंद्रशेखर दुबे ने किया।
मंदिरों में स्वच्छता के साथ हनुमान चालीसा पाठ
17 सितम्बर – जिले के 71 प्रख्यात मंदिरों में स्वच्छ्ता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही 71 मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जाएगा।
17 सितम्बर “नमो टीका” – मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में 71 लाख डोज़ लगवाने का महाअभियान बूथवार। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर सभी कार्यकर्ता 111 नागरिकों को वैक्सीन लगवाने का कार्य करेंगे।
17 सितम्बर – भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन में प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही Namo App पर वर्चुअल प्रदर्शनी दिखाई जाएगी।
20 सितम्बर – प्रत्येक मण्डल में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किए जाएंगे।
23 सितम्बर – जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे।
25 सितम्बर – प्रत्येक बूथ पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई जाएगी साथ ही जरूरतमंदों एवं गरीबों के लिए विभिन्न सेवा कार्य किए जाएंगे।
27 सितम्बर – युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
29- 30 सितम्बर – मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शासन में देश में आए बदलाव पर सम्मेलन, सेमिनार एवं स्थानीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन पूरे जिले में किया जाएगा।
1 अक्टूबर – “नमो उपवन” – प्रत्येक मण्डल में एक स्थान पर 71 पौधे लगाए जाएंगे जो “नमो उपवन” के तौर पर स्थापित होगा।
2 अक्टूबर – सभी मण्डलों में स्वच्छता अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं खादी का उपयोग करने का संकल्प दिलाया जाएगा।
4-5 अक्टूबर – मा. प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उपलब्धियों के साथ साथ उनके द्वारा समाज एवं देश के प्रति किए जा रहे अद्वितीय कार्यों के संबंध में बुद्धिजीवी एवं प्रबुध्द नागरिकों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
4-5 अक्टूबर – पार्टी के कार्यकर्ता अधिकारियों से चर्चा कर कोविड – 19 के कारण हुए अनाथ बच्चो का पंजीकरण सुनिश्चित कराएंगे जिससे पीएम केयर्स के माध्यम से उनको लाभ मिल सके।
7 अक्टूबर – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुफ्त में राशन बेग वितरित होंगे जिसमें सभी राशन दुकानों पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। साथ ही मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण एवं सेवा के कार्यों के प्रति उनको बधाई एवं अभिनन्दन के 100-100 पोस्टकार्ड भेजेंगे।
यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विदिशा देवेन्द्र सिंह रघुवंशी देबू द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई।