गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
नगर एवं गाँव में बढ़ती हुई बिजली की कीमतों व अघोषित कटोती, उपज का भुगतान को लेकर ब्लाक किसान कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निशंक जैन के नेतृत्व में स्टेशन से तहसील परिसर तक राज्य सरकार की शव यात्रा निकालकर अर्थी दहन करके विरोध प्रदर्शन किया एवं एस.डी.एम. को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष निशंक जैन ने उपार्जन केन्द्रों पर गेंहू एवं चना की खरीदी में जिम्मेदारों द्वारा की जा रही अनियमितताओं को दूर करने खाद एवं यूरिया की आपूर्ति एवं यूरिया की कम भर्ती की समस्या, जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों की उपज का भुगतान समय पर एवं सही खातों मे भुगतान न पहुचने की शिकायत को लेकर सांकेतिक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों की उपज भुगतान सही खातों में 5 दिवस के अन्दर नहीं किया गया तो हम सभी कांग्रेसजन कार्यकर्ताओं एवं आमजनता के साथ मिलकर आमरण अनशन करेंगे आम नागरिकों के साथ उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
ब्लाक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश दांगी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल रहने से किसानों एवं नागरिकों को पेयजल संबंधी समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे नागरिक परेशान हो रहे है यूरिया की भर्ती को 45 कि.ग्रा. से बढ़ा करके 50 कि. ग्रा. में विक्रय किया जावे।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा जिला महामंत्री सत्यप्रकाश सेन सुनील बाबू पिंगले रामकिशन दुबे दीपक जालोरी जवाहर सिंह रघुवंशी लक्ष्मण सिंह गुर्जर नगर अजय तिवारी कांग्रेस के अध्यक्ष अदनान भाई अमित मेहता श्रीमती विद्या यादव श्रीमती सरिता आर्य मंजू कुशवाह श्वेता जैन लखन लोधी संजू यादव जीतेन्द्र वाल्मीकि दिनेश जैन विनोद जैन अनिल पाठक रघुवीर राजपूत लालाराम चंदेल जीतेन्द्र दांगी सुरेन्द्र लोधी मणिभाई अहिरवार विजय यादव संतोष पाल अरुण शर्मा ब्रजेश लोधी सुजीत सराठे ओमकार दांगी खेमचंद मीणा मुकेश रघुवंशी ललित गोस्वामी डॉ. राजेश राय महेंद्र सिंह हिरनोदा राजा बहादुर सिंह संतोष कुशवाह महेंद्र पंथी प्रदीप त्रिवेन्द्र तोरण सिंह हलकई राघवेन्द्र कारेलाल प्रेमपाल सिंह चौहान मनोज यादव कोमल सूर्यवंशी सोनू यादव रवि यादव पलाश जैन अन्य आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता सहित ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा उपस्थित थे।