बरेठ में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, दी कानूनी जानकारियां, बताए अधिकार
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति गंजबासौदा द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत भवन बरेठ के प्रांगण में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर समिति एवं कैलास सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सदस्यो द्वारा सहभागिता की गयी।
तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ट खण्ड माननीय श्रीकृष्ण बरार ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्कार और शिक्षा की पहली पाठशाला परिवार को बताया । बच्चे कच्ची मिट्टी होते हैं जिन्हें अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर मूर्त रूप में प्रस्तुत करना परिवार का कर्तव्य होता है।
उन्होंने बाल श्रम निषेद सम्बन्धी विधियां , शिक्षा के अधिकार, मौलिक कर्तव्य तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निःशुल्क विधिक सहायता सम्बंधी योजनाओं एवं कानूनों की जानकारी प्रदान की गई ।
फाउंडेशन की ओर से जन समूह को अधिकार एवं कानूनों की जानकारी हो सके इस हेतु कानूनी सहायता सम्बन्धी साहित्य का भी बितरण किया गया ।
कार्यक्रम में बरिष्ठ अधिवक्ता राजेश सक्सेना ,ग्राम सचिव किशोर सिंह रघुवंशी, कैलास सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन से रिद्धिमा श्रीवास्तव , श्रीकांत यादव , कैलास साहू , पीएलव्ही एवं रुद्राक्ष सोसायटी से देवेंद्र साहू, अभिषेक पुरोहित , नेतराम अहिरवार,एनजीओ वॉलेंटियर्स एवं ग्रामीणजन व बच्चे उपस्थित रहे ।