Ganjbasoda पुण्यतिथि पर एक लाख का चेक और 11 सिलाई मशीन की भेंट

नागरिक सेवा समिति कार्यालय पर पूज्य मां श्रीमती रतन बाई शाह धर्मपत्नी स्व. विशन जी भाई की 31 वी पुण्यतिथि पर एक लाख का चेक और 11 सिलाई मशीन भेंट की गई।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शशि अनिल यादव नगर पालिका अध्यक्ष, कार्यक्रम की अध्यक्षता रीता देवी भावसार समाज सेविका, विशेष अतिथि श्रीमती नीलू चौबे पार्षद ,श्रीमती ज्योति शर्मा पार्षद, श्रीमती रंजीता सिंह समाज सेविका, श्रीमती दमयंती बेन समिति की वरिष्ठ सदस्या एवं समाज सेविका, शासकीय कन्या हाई स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता पाराशर, शिक्षिका मिथिलेश रघुवंशी, समाज सेवी बहन सरिता रघुवंशी एवं नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह ने भारत माता एवं पूज्य मातुश्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को विधिवत आरंभ किया।
सभी अतिथियों का समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह एवं उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पहारों से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह ने अध्यक्षीय उद्बोधन मैं मातुश्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।


उल्लेखनीय है कि मानस भवन में निर्माणाधीन मंदिर के निर्माण सहयोग हेतु शाह परिवार द्वारा 5 लाख रुपए की घोषणा की गई थी जिसमें 3 लाख रुपए के चेक पूर्व में दिए जा चुके हैं आज 1 लाख रुपए का चेक शाह परिवार द्वारा श्री रामायण मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन मोहन तिवारी कोषाध्यक्ष गोविंद नारायण खंडेलवाल सचिव सुरेश तनवानी एवं मैनेजर संतोष शर्मा को भेंट किया गया।

 

 

आपको बता दें कि शाह परिवार द्वारा नौलखी मंदिर में पिछले 30 वर्षों से सावन मास की हरियाली अमावस्या को 11000- की राशि प्रतिवर्ष भेंट की जाती रही है आज भी मातुश्री के पुण्यतिथि के अवसर पर 31 वर्ष में 11000- की राशि नौलखी मंदिर के महंत जी को भेंट की गई।

वही मानस भवन में सावन माह के पवित्र दिनों में सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण में सहयोग हेतु शाह परिवार द्वारा परम संत श्री परशुराम दास जी महाराज मूडरी वालो को 25000 -की राशि सौंपी गई।

नगर की समाज सेवी संस्था दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ की ओर से जरूरतमंद गरीब महिलाओं को 11 सिलाई मशीनें अपने परिवार के पालन पोषण के लिए भेंट की गई ताकि वह सिलाई कर आत्मनिर्भर बन सकें 

कार्यक्रम का संचालन नागरिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी ने किया एवं श्वेतांबर समाज के सचिव विनोद शाह ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

शासकीय कन्या हाई स्कूल में जो मेघावी छात्राएं हैं उन छात्राओं को आगे की पढ़ाई में आर्थिक समस्याएं आडे आ रही है उनको सहयोग हेतु 10 हजार रुपए की राशि नागरिक सेवा समिति द्वारा एवं 10 हजार रुपए की राशि पूर्व शिक्षक समाजसेवी राधेश्याम साहू द्वारा उपलब्ध कराई गई ताकि उन छात्राओं को पेसौ की वजह से पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न ना हो।

इस अवसर पर समाजसेवी कांति भाई शाह, श्रीमती दमयंती बेन योगेश भाई शाह, कोषाध्यक्ष शंभू दयाल शर्मा, श्री रामायण मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन मोहन तिवारी,कोषाध्यक्ष गोविंद नारायण खंडेलवाल, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी, सत्यपाल तनवानी, श्रीमती दीपा जयेश शाह, डॉ विमल चन्द्र ओसवाल, श्रीमती कोमल सुभाष शाह, चेतन शाह, मास्टर वीरम शाह, तुलसीराम नामदेव, युवा समाजसेवी केयूर शाह,प्रकाश माहेश्वरी, एडवोकेट मुकेश रधुवंशी, पूर्व शिक्षक संतोष शर्मा,दयाशंकर जायसवाल, विनीत अरोरा, शासकीय हाई स्कूल से शिक्षिका रीता शर्मा,महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, राम गोपाल गुप्ता, तेज नारायण श्रीवास्तव, पत्रकार लोकेश सक्सेना,नान जी भाई, जिगर शाह,लाल बहादुर ताम्रकार, विजय भावसार,सुरेश चंद जैन,सुरेश ताम्रकार, प्रह्लाद भावसार,प्रदीप नेमा, विनोद शाह, जगदीश भावसार, राजेंद्र जैन बुक डिपो, सुरेंद्र सिंह राजपूत, बाबूराम सचान, पूरन चंद्र रैकवार, पार्षद प्रतिनिधि पिंकू शर्मा, एलएन शुक्ला, तामेशवरी, यश, मेहुल, मैनेजर संतोष शर्मा ,मैनेजर देवी लाल कुशवाह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यह जानकारी नागरिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी ने दी गई।