समर्पण के भाव से काम करता है विहिप कार्यकर्ता – खगेंद्र भार्गव 

विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/ 

विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक गुरुवार को दोपहर 2 बजे श्री विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला पर संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर हुआ। बैठक को संवोधित करते हुये प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता तन समर्पित, मन समर्पित और ये जीवन समर्पित के भाव से काम करता है वह अपनी मातृभूमि को सदा और अधिक देने का भाव रखता है उसका यही भाव उसे अपनी धर्म, संस्कृति पर मर मिटने की प्रेरणा देता है इसीलिये विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ को देवदुर्लभ कार्यकर्ता कहा जाता है।

जिलाध्यक्ष संदीप नेमा ने आगामी धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम की योजना बनवायी उसके प्रभारी नियुक्त किये। जिला मंत्री अभिषेक शर्मा गुरुजी ने पूर्व कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला सह मंत्री द्वय जगदीश शाक्य एवं डॉ सरित श्रीवास्तव, जिला धर्मयात्रा महासंघ प्रमुख दिलीप देसाई, जिला सह गौरक्षा प्रमुख अनिल कटियार,जिला सह सुरक्षा प्रमुख झगड़ू पण्डित, नगर अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत, नगर मंत्री संजय सिलावट, नगर संयोजक भजन प्रजापति आदि उपस्थित थे।
उक्त जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सत्यम दुवे बावली ने प्रेस नोट जारी कर दी।

Some Useful Tools tools