ग्राम आटासेमर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायधीश महोदय विदिशा के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत गुरुवार को ग्राम आटासेमर के पंचायत भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति श्रीमती नीलम मिश्रा द्वारा की गई । उन्होंने ग्रामीणों को निशुल्क विधिक सहायता , महिलाओ के संरक्षण, अधिकार,कानून, शिक्षा का अधिकार, साइवर अपराध, बालको के अधिकार संरक्षण ,एफआईआर, अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम ,भरण पोषण, शिक्षा का महत्व ,. लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम एवं मध्यस्थता , शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए मानसिक बदलाव लाकर ही अपराध रोकने की बात की वहीं महिलाओ को सृष्टि की जननी बताया एव सदैव सजग- सशक्त रह हर क्षेत्र में अग्रसर रहने की बात की।
उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह ठाकुर ,राजेश सक्सेना अधिवक्ता, जसवंत सिंह दांगी पैनल अधिवक्ता,स्वाति रैकवार सीएचओ,स्वर्णिमा सोनी सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास, देवेंद्र साहू पीएलव्ही एवं अध्यक्ष रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर समिति गंजबासौदा , आस्था दुबे पीएलव्ही ,नेतराम अहिरवार पीएलव्ही एवं पंचायत के सरपँच कस्तूरीबाई, सचिव चतुर्भुज सोनी , जितेंद्र राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए ।