आदर्श भारत की नींव हैं छात्र – चंद्रभान सिंह

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 


आदर्श भारत की नींव हैं छात्र। छात्र राष्ट्र का निर्माता है छात्र जीवन में ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है। यह बात रविवार को मानस भवन में आयोजित बजरंगदल की विद्यार्थी बैठक में विभाग संयोजक चंद्रभान सिंह बघेल ने कही। वह बजरंगदल के विद्यार्थी आयाम द्वारा आयोजित विद्यार्थियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आगामी 19 दिसंबर को भोपाल में बजरंगदल का छात्र अधिवेशन होना है। जिसकी तैयारी के लिये उमा विद्यालय एवं काॅलेजों में बजरंगदल की छात्र ईकाई गठित की जा रही है। बजरंगदल का उद्दशेष्य छात्रों में सुसंस्कार विकसित करना, राष्ट्रवादी विचारधारा का बीजरोपण करना आदि है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये हम प्रयासरत हैं। 
नगर संयोजक भजन प्रजापति ने छात्रों से महाविद्यालयों में महापुरुषों की जयंती मनाने भारत माता की आरती करने आदि का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला गोरक्षा प्रमुख डैनी राय, जिला विद्यार्थी प्रमुख लालचंद कुशवाह, नगर अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत, नगर मंत्री संजय सिलावट, नगर संयोजक भजन प्रजापति, नगर सह संयोजक नरेश राजपूत, नगर विद्यार्थी प्रमुख रुपेश अहिरवार, नगर सह विद्यार्थी प्रमुख आकाश यादव, नगर सुरक्षा प्रमुख अर्पित सेन, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख रामराज झा, मोनू कुर्मी प्रतिक नामदेव, रविकांत शर्मा वरुण शर्मा, अमित जैन, अंकित पंथी, राधे सोनी, धन्ना कुशवाह, सोनी प्रजापति, सौरव रैकवार, गौरव रघुवंशी, गौरव नामदेव, शुभम साहू आदि उपस्थित रहे।

Some Useful Tools tools