mantrashakti banner

श्रीकालसेन भैरों बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनेगा 27 को

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/  9893909059 

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कलयुग के पालनहार, शक्ति के दाता भगवान शिव के अवतार, जगत के कोतवाल श्री काल भैरव बाबा मंदिर गांधी चौक गंजबासौदा में बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 

मंदिर व्यवस्थापक पंडित दीपक तिवारी ने बताया कि मंदिर मे 27 नवंबर शनिवार को प्रातः 8:00 बजे विशेष पूजन, 9:00 बजे अभिषेक, 11:00 बजे श्री सत्यनारायण व्रत कथा हवन, दोपहर 12:00 बजे बाबा का जन्म उत्सव एवं महाआरती होगी। तत्पश्चात कन्या भोज एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा। एवं शाम को शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा भजनों का आयोजन होगा। इस अवसर पर श्री काल सेन भैरव बाबा के दरबार को विशेष रूप से फूलों से सजाया जाएगा।

बाबा के पुजारी पंडित द्वारका प्रसाद तिवारी ने बताया कि श्री काल सेन भैरव बाबा का स्थान 438 वर्ष पुराना है यहां पर जिन परिवारों के द्वारा बाबा के दरबार में अर्जी लगाई जाती है मनोकामना पूरी होने पर उन परिवारों के द्वारा यहां पर मुंडन संस्कार एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं।

Some Useful Tools tools