विकासखंड में सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के 16 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिलना है मूँग, पिछले साल होना था वितरित
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
एसडीएम कार्यालय में एसडीएम रोशन राय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सरकारी स्कूलों में वितरित होने बाले मूँग कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में अरविंद शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बासौदा, कपिल तिवारी बीआरसी बासौदा, राजकुमार पंथी मध्यान भोजन प्रभारी बासौदा, आनंद बिष्ट प्रदाय केंद्र प्रभारी नागरिक आपूर्ति निगम बासौदा, श्रीमती हुमा हुजूर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गंज बासौदा उपस्थित थे।
मीटिंग में एसडीएम रोशन राय ने मध्यान भोजन अंतर्गत प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के छात्रों को मूंग वितरण के कार्यक्रम के समारोह पूर्वक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन के लिए सभी उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को उनके निर्धारित कार्यों से अवगत कराते हुए कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
प्रायमरी में 10 व मिडिल स्कूल में 15 किलोग्राम मिलना है मूँग
वितरण कार्यक्रम में प्राइमरी स्कूल के छात्रों को 10 किलोग्राम एवं मिडिल स्कूल के छात्रों को 15 किलोग्राम मूंग पीओएस मशीन के माध्यम से वितरण किया जाना है। छात्र / छात्राओं की सूचियां संबंधित स्कूलों एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर चस्पा की जाएंगी। वितरण के संबंध में बासौदा अनुभाग अंतर्गत संचालित 107 शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं की मीटिंग पृथक से पटवारी हॉल तहसील बासौदा में आयोजित की गई । विक्रेताओं को कार्यक्रम के लिए की जाने वाली व्यवस्था और बैग में मूंग वितरण की प्रक्रिया समझाई गई ।