Ganjbasoda एसडीएम ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

सर्वे कर छूटे हुए पात्र किशोरों के करबाएँ टीकाकरण, स्कूल बंद होने या सर्वे नही करने पर होगी कार्रवाई

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/9893909059

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन भी इससे निपटने की तैयारियों में जीजान से जुट गया है। शनिवार को एसडीएम रोशन राय ने टीकाकरण केंद्रों व संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कई स्कूलों में हो रहे टीकाकरण का जायजा लिया। इस दौरान कुछ स्कूलों में प्राचार्य तथा उनका स्टाफ स्कूल में बैठा हुआ मिला। जबकि एक दिन पूर्व ही बैठक में सभी प्राचार्यों और जनशिक्षक को एसडीएम ने निर्देश दिए थे कि सभी स्कूलों में पदस्थ समस्त स्टाफ अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर घर जाकर संपर्क करेंगे और शेष रहे पात्र बच्चों का टीकाकरण करबायेंगे।


एसडीएम रोशन राय ने बताया कि जिन स्कूलों में प्राचार्य और उनका स्टाफ क्षेत्र में जाकर सर्वे नही कर रहा है उन सभी को नोटिस जारी किए जा रहे है।
सभी को ये भी निर्देश दिए है कि रविवार को भी सभी शासकीय और अशासकीय सभी स्कूलों का पूरा स्टाफ अपने स्कूल के आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कर पात्र बच्चों का वेक्सीनेशन कराएंगे। यदि रविवार को किसी स्कूल के बंद होने की तथा अपने क्षेत्र में पात्र बच्चों का सर्वे न करने की किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित शासकीय या अशासकीय स्कूल के सभी स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

रोको टोको अभियान

एसडीएम के निर्देशन में नायब तहसीलदार दिनकर चतुर्वेदी ने शहर के मार्गो पर रोको टोको अभियान के अंतर्गत जांच पड़ताल की और नियम का पालन नही करने पर 15 लोगों से
लगभग 1500 रुपए की राशि की वसूली गई।

16 जनवरी 22 के टीकाकरण केंद्र