Ganjbasoda मकर संक्रांति पर उड़ाई 651 फीट की चुनरी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/ 

 मकर सक्रांति के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां वेत्रवती पर्व उत्सव समिति द्वारा बेतवा घाट पर गंगा मैया को 651 फीट की चुनरी उड़ा कर उनका श्रंगार कर पूजन किया।

समिति के संस्थापक पंडित अरविंद अवस्थी ने बताया समिति द्वारा प्रतिवर्ष मकर सक्रांति के पावन पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । कोरोना काल के कारण कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया है। दोपहर में सुंदरकांड का पाठ किया गया। भजन कीर्तन कर, भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर गंगा मैया का 651 फीट की चुनरी से श्रृंगार कर आरती उतरी है। 

इस अवसर पर देवेंद्र वर्मा, विकास शर्मा, सुनील बाबू, राजकुमार सेन, विजय अरोरा, ओम प्रकाश चौरसिया, यशपाल यादव, अभिनय श्रीवास्तव, राजेश नेमा, गजेन्द्र,  श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, प्रवीण एलिया, सचिन शर्मा, धर्मेन्द्र ठाकुर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Some Useful Tools tools