Ganjbasoda फुटकर गल्ला व्यापारी संघ की बैठक आयोजित

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/9893909059

ग्राम गंज में फुटकर गल्ला व्यापारी संघ की एक बैठक रखी गई। जिसमें सभी फुटकर गल्ला व्यापारियों ने विचार- विमर्श के बाद सभी समस्याओं को दूर करने व मिलजुकर कार्य करते हुए एक दूसरे को सहयोग देने की बात की। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ व्यापारी बसंत अग्रवाल व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।इस अवसर पर स्नेह भोज भी आयोजित किया गया।

बैठक में नरेंद्र जैन, प्रदीप जैन, मनमोहन साहू, रोहित अग्रवाल, अरुण महाराज, मनीष जैन, राजू अहमद, शरद पाठक, गुट्टू सेठ, मोना सेठ, अमित माहेश्वरी, राहुल शर्मा हित कई व्यापारी मौजूद थे।

 

Some Useful Tools tools