गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/ 8085883358
सैण्ट एसआरएस पब्लिक हायर सैकण्डरी स्कूल प्रबंधन द्वारा सोमबार को संस्था की प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभाओं को संस्था द्वारा नकद राशि के चेक एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए जाएंगे। सम्मान समारोह सोमबार शाम चार बजे से संस्था प्रांगण में सम्पन्न होगा।
संस्था के डायरेक्टर केएस यादव ने बताया कि कोरोना काल के पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड कक्षा हाईस्कूल एवं हायर सैकण्डरी परीक्षाओं के परिणाम में प्रदेश एवं जिला स्तर पर घोषित प्रावीण्य सूची में संस्था के नौ छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया था। संस्था द्वारा जिला एवं प्रदेश स्तर पर प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज कराने वाले छात्र-छात्राओं को नकद राशि प्रदान कर सम्मानित करने की घोषणा की गई थी। जिसके तहत वर्ष 20218-19 में हायर सैकेण्डरी बोर्ड की प्रावीण्य सूची में मानसी जैन को प्रदेश में दूसरा एवं साक्षी जैन को सातवां स्थान बनाने पर 51-51 हजार की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उर्वशी नेमा को 21 हजार तथा ऋषि सोनी को दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 11 रूपये की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। वहीं वर्ष 2019.20 में हाईस्कूल परीक्षा की राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में मोहित चौरसिया को तीसरा, करण चौरसिया को पांचवां, अंशुल रघुवंशी को सातवां एवं नैनसी अग्रवाल को नवां स्थान मिलने पर संस्था की ओर से सभी छात्र एवं छात्राओं को 25-25 हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में शिवानी रघुवंशी को तीसरा स्थान मिलने पर 11 हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान मेले में श्रेष्ठ विज्ञान प्रोजेक्ट के लिए करण तोमर को भी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में समाज की सफल और यशस्वी प्रतिभाओं को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।