बरेठ रोड से शुरू हुई कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल तक पहुंची
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय राजयोग प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में रविवार को दाद् जी प्लाजा की नीलकंठ होटल में 86वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। बरेठ रोड केंद्र से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महोत्सव में ध्वजारोहण तथा प्रवचन समेत अन्य कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
केंद्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय की सहभागिता से आजादी का अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लीना जैन ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान समूचे विश्व में आध्यात्मिक चेतना की अलख जगा रहा है राजयोग कोर्स तथा मेडिटेशन से मानसिक शांति मिलती है, जो सफल एवं सुखद मानव जीवन के लिए आवश्यक है। मुख्य वक्ता भोपाल सेंटर से आई बीके नीता वहिन ने कहा समाज में चेतना जागृत करने हमें अपने जीवन में विकारों को त्याग कर परमपिता परमात्मा से सच्चा प्रेम और समर्पण रखना चाहिए। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। आरम्भ में स्थानीय राजयोग प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी बीके कोशल्या ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को 86 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती की बधाई दी।
वहीं बीके कोशल्या वीके पूनम वीके अनिता ने अतिथियों को बुके भेंट कर तथा बेज लगाकर स्वागत किया।
महोत्सव का संचालन करते हुए वरिष्ठ अभिभाषक चंद्र कुमार तारण ने शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य के संबंध में उपयोगी जानकारी दी आजादी का अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के बारे जानकारी देते हुए सभी से सक्रिय सहभागिता निभाने का आग्रह किया।
भोपाल से आई बीके बहन सुंदरी विशेष अतिथि डॉ संजीव कुमार जयंत सहायक अधीक्षक शासकीय हमीदिया चिकित्सालय भोपाल विशेष अतिथि अजय सिंह रघुवंशी पूर्व संसदीय सचिव, कार्यक्रम के अध्यक्ष नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह विशेष अतिथि डॉक्टर विमल चंदओसवाल समाजसेवी विशेष अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता मदन मोहन तिवारी बहन बीके कौशल्या जी विदिशा डॉक्टर बीकेजीवन भाई विदिशा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां की शिव सत्य है सनातन है निराकार है ज्योतिपुंज है।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एडवोकेट चंद्र कुमार तारण ने किया एवं आभार समाजसेवी सुरेश कुमार तनवानी ने व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को दिव्यता एवं भव्यता प्रदान करने में बीके राजकुमार बीके रानू भाई, एडवोकेट व वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण शर्मा , बीके पूनम बहन, बीके अनिता, हरि कृष्ण अग्रवाल, सत्यपाल तनवानी ,महेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश तनवानी, रीतादेवी भावसार, रोहितभावसार ,राकेश जैन विद्युत ,बालकृष्ण मित्तल, ऋषभ जैन बिंदास, सुरेंद्र भारद्वाज, नीरज भाई जैन, दिलीप देसाई का सहयोग रहा।