mantrashakti banner

सिद्ध इम्लाधाम आश्रम में हुआ पौधरोपण

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/  9893909059 

सिद्धधाम इम्लाधाम हनुमान जी महाराज परिसर में हरियाली के लिए छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है।  पुजारी पंडित राहुल चौवे ने बताया कि परिसर में पौधरोपण हुआ। जिसमें इम्लाधाम के महंत मौनी जी महाराज, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी कोमल उपाध्याय, पंडित रामबाबू चौवे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शशि चौवे सहित श्रद्धालु मौजूद थे।

ज्ञात हो कि इम्लाधाम पर मंगलवार को महाआरती में हजारो की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर धर्मलाभ लेते हैं। उनकी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और संकटों का निवारण होता है।

Some Useful Tools tools