भारतीय मानचित्र में भारतीय संस्कृति और देशभक्ति की झलक

सैण्ट एस आर एस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में देशभक्तों के नाम किया दीपदान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/  

प्रत्येक शिक्षण संस्था का कर्तव्य है कि वे प्रत्येक होनहार छात्रों के लिए सुविधाएं जुटाएं ,ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रतिभावान छात्र उन्नति कर रोजगार और पूर्ति में अंतर खत्म किया जा सके। यह बात स्थानीय सैण्ट एस.आर.एस. पब्लिक हायर सैकण्डरी स्कूल प्रांगण में देश की सेनाओं, पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन एवं प्रत्येक कोरोना वारियर्स को समर्पित भारत के विशाल मानचित्र को प्रदर्शित करते हुए दीप दान कार्यक्रम में एसडीएम रोशन राय ने कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे पी एस सी सहित अन्य परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवा प्रतिभागियों छात्र और शिक्षकों के लिए मार्गदर्शन देने तैयार हैं, यदि प्रबंधन को मेरी आवश्यकता लगे, तो मुझे बुला सकते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित एसडीओपी भारत भूषण शर्मा ने वर्तमान में युवाओं के बीच बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने में सहयोग करने की बात कही। वहीं बच्चों को डाॅ ए पी जे कलाम साहब के प्रसंगों से मोटीवेट किया।  

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विहिप के क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी ने राम और भारतीय संस्कृति के अद्भुत मेल पर विचार रखते हुए कहा कि राम भारत के जन-जन और कण-कण में समाएं हुए हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सक्सैना, इसरो में वैज्ञानिक धर्वेन्द्र यादव, समाजसेवी कांतिभाई शाह, कोतवाली थाना प्रभारी सुमि देसाई, महिला इंस्पेक्टर प्रियंका दुबे, नगरपालिका स्वास्थ्य अधिकारी राजेश नेमा, संस्था के अध्यक्ष बीएल यादव, संस्था डारेक्टर के एस यादव एवं प्राचार्य उमेश चंद्र यादव ने बच्चों का मार्गदर्शन किया

स्कूल प्रांगण में दिखा रोशनी से लवरेज भारत का नक्शा।
संस्था द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत शहीदों, भारतीय सेनाओं और कोरोना वारियर्स के सम्मान में एक दीप देश के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसके लिए संस्था के विशाल प्रांगण में भारत का नक्शा सजाया गया, भारत के विशाल मानचित्र में अयोध्या का राम मंदिर, भारत माता का विशाल रंगोली चित्र, रामेश्वर महादेव की रंगोली सजाई गई। विशाल मानचित्र को दीप प्रज्ज्वलित कर रोशन किया गया।


रामकथा और देश गान संगीत में गूंजा
कार्यक्रम में संस्था की संगीत टीम के हर्षित शर्मा, अभिनव जैन, देवांशी रघुवंशी, अक्षदा देशपांडे, सौम्या तिवारी, वैष्णवी सिकरवार एवं बैशाली व्यास ने देशभक्ति गीतों के साथ रामकथा का गायन कर श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन दिनकर कद्रे ने किया। इस अवसर पर स्कूल की काउंसलर श्रीमती संघमित्रा यादव, मैनेजर श्रीमती सुधा यादव सहित समस्त शिक्षक परिवार उपस्थित रहा।