नकली पुराने जर्दा गुटखे से सेहत पर कुप्रभाव, लगाएं रोक

पान विक्रेता संघ ने अनुविभागीय अधिकारी एवं व्यापार महासंघ को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/
नगर में इन दिनों नकली पुराने जर्दे के गुटके पाउच पुट्टी डालकर बेचे जा रहे हैं । इनमें हानिकारक पदार्थ होने के कारण लोगों की सेहत बिगड़ रही है । इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए मध्य प्रदेश पान विक्रेता संघ ने सोमवार को एक ज्ञापन अनुविभागिय अधिकारी के नाम तहसीलदार एवं व्यापार महासंघ बासौदा अध्यक्ष को सौंपा है।

पान विक्रेता संघ अध्यक्ष दीपक तिवारी का कहना है कि नगर में मला जर्दा थोक किराना दुकान एवं गलियों में चल रही दुकानों पर अधिक समय से बेचा जा रहा है जर्दे का गुटका एक दिन बाद ही खराब हो जाता है नगर में नगर में अनेक जगह थोक किराना दुकानो एवं गलियों में किराने की दुकानों पर यह नकली तंबाकू और गुटखा बेचा जा रहा है। साथ ही पाउच डुप्लीकेट बीड़ी मिलावट करके विक्रय की जा रही है। इसकी जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए जिससे इस पर रोक लग सके।

ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष दीपक तिवारी, उमाशंकर चौरसिया, मनीष पाठक, कमल सिंह मीणा, राजू दुबे, राजेश जैन, राकेश जैन, आयुष जैन, पकेश उपाध्याय आदि हैं।