mantrashakti banner

गंजबासौदा अभिभाषक संघ चुनाव, आज से जमा होंगे नामांकन

अंतिम सूची प्रकाशन के साथ 268मतदाता चुनेगे अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी,  आज से शुरू होगी नामांकन जमा करने की प्रक्रिया 1 अक्टूबर को मतदान के बाद मतगणना

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

मध्य प्रदेश बार काउंसिल के निर्देशों के बाद संपन्न होने जा रहे गंजबासौदा अभिभाषक संघ के चुनाव में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 13सितंबर सोमवार को निर्वाचन अधिकारी राकेश अरोरा एंव सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेश रघुवंशी ने अभिभाषक संघ के कक्ष में अभिभाषकों की उपस्थिति में कर इसे सूचना पटल पर चस्पा करदिया गया है। 268 मतदाता अभिभाषक संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहित कार्यकारिणी का गठन करने में अपनी सहभागिता करेंगे।

निर्वाचन अधिकारी राकेश अरोरा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेश रघुवंशी ने बताया कि 14 सितंबर से 16 सितंबर तक दोपहर 3से 5 तक चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन जमा कर सकते हैं। 17 सितंबर नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख रखी गई है। 20 सितंबर को दोपहर 3 से 5 तक नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है। 20 सितंबर को ही 5:30 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। पोस्टल मतदान 24 एवं 25 सितंबर को दोपहर 3से 5बजे होगा।

निर्वाचन के लिए मतदान 1 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 3बजे तक किया जाएगा। मतदान के बाद इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Some Useful Tools tools