बसपा ने ज्ञापन सौपकर की पीड़ितों को नोकरी व 25 लाख की मदद देने की मांग

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ रमाकांत उपाध्याय

बहुजन समाज पार्टी ने गंज बासौदा स्थित लाल पठार में कुए के हादसे में हुई 11 मौतों पर आक्रोश जताते हुए लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई करने व मृतकों के परिवार में एक एक सरकारी नौकरी, निशुल्क शिक्षा और 25,00000 रुपए मुआवजे की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी बासौदा को एक ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि यदि मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा नहीं किया गया तो पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

पीड़ितों से मिल जाना हालचाल

दर्दनाक हादसे के बाद पार्टी के पदाधिकारियों ने पीड़ितों के घर जाकर उनका हालचाल जाना और उन्हें सभी प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन के अवसर पर एडवोकेट इमरतलाल तिलवार जिला जौन प्रभारी विदिशा, जानकी प्रसाद अहिरवार जिला अध्यक्ष विदिशा,  नाथूराम अहिरवार जिला महासचिव, मोहन सिंह बरखेड़ा विधानसभा अध्यक्ष बासौदा, खिलान सिंह अहिरवार विधानसभा  अध्यक्ष कुरवाई, अजय सिंह दसोरिया, करण सिंह अहिरवार, रामस्वरूप अहिरवार, राहुल अहिरवार, अमान सिंह, अनिकेत, छगन लाल दिवाकर विधानसभा अध्यक्ष सिरोंज एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Some Useful Tools tools