गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ रमाकांत उपाध्याय
वार्षिक वेतनवृद्धि बहाली एवं महंगाई भत्ता सहित 23 सूत्रीय माँगो को लेकर भारतीय मजदूर संघ के सहयोगी मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष परसराम दुबे के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन विदिशा जिला मुख्यालय पर कलेक्टर को सौपा है।
ज्ञापन में यह मांगे हैं शामिल
? शासकीय कर्मचारियों की रोकी गई वेतन वृद्धि प्रारंभ कर एरिया सहित भुगतान किया जावे।
? केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान किया जावे।
? गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान अनुसार केंद्रीय कर्मचारी अनुसार प्रदान किया जावे।
? शिक्षा विभाग आबकारी विभाग सहित सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को पदोन्नति की प्रत्याशा में पुलिस विभाग के समान वरिष्ठ पदनाम को सभी विभागों में भी लागू किया जावे।
? आदिम जाति एवं स्कूल शिक्षा विभाग में अन्य विभाग की तरह 300 दिन का अर्जित अवकाश प्रदान किए जावे।
? ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को सर्वेयर के समान वेतनमान दिया जावे।
? स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ड्रेसर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुलिस स्वास्थ्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य की वेतन विसंगति दूर की जावे।
,? पंचायत सचिवों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन किया जावे।
? लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर कर छठवें वेतनमान ग्रेड पे 2400 एवं 2800 की जावे।
? शासन के आदेश अनुसार विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 90% वेतनमान देकर लाभान्वित एवं नियमितीकरण किया जावे।
? विभिन्न विभागों में व्याप्त वेतन विसंगतियों को समाप्त किया जावे तथा अग्रवाल वेतन आयोग की शेष अनुशंसा को लागू किया जावे।
,? स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति विभाग में अध्यापक संवर्ग के क्रमोन्नति आदेश जारी किए जावे।
?पंचायत शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों में अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जावे अथवा कर्मचारी की अंतिम वेतन का 50% न्यूनतम पेंशन प्रदान की जावे।
?विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाई कर्मियों को विभाग के रिक्त तृतीय चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित किया जावे तथा 1 सितंबर 2016 तक कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों कर्मचारियों को स्थाई कर्मी में विनियमितीकरण किया।
? निर्माण विभागों में निचले पदों पर कार्यरत डिग्री धारी नियमित एवं कार्यभारित कर्मचारियों को उप यंत्री के पद पर पदोन्नत किया जावे।
? माननीय उच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा नियमित वेतन भोगी स्थाई कर्मियों को नियमित किए जाने के आदेश देकर उन्हें नियमित वेतनमान वेतन वृद्धि व अन्य लाभ प्रदान किए जावे।
?30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को जुलाई की एक वेतन वृद्धि प्रदान कर सेवानिवृत्त किए जावे उक्त निर्णय माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा भी दिया गया है।
? प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों जनवरी 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को एनपीएस में प्राप्त पेंशन वेतनमान का कम से कम 50% पेंशन भुगतान की जावे।
? नेत्र चिकित्सा सहायक का पद नाम परिवर्तन कर ऑप्थेल्मिक ऑफिसर किया जावे।
? ग्राम रोजगार सहायक सचिवों का नियमितीकरण किया जावे
?शिक्षा विभाग में जारी अनुकंपा नियुक्ति के सरलीकरण के समान आदिम जाति कल्याण विभाग में भी सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला शिक्षक पर नियुक्ति के आदेश प्रसारित किए जावे।
? अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण कर लंबित आवेदकों की शीघ्र नियुक्ति दी जावे जिसमें परिवार की पुत्रवधू को भी अनुकंपा नियुक्ति हेतु पात्रता प्रदान की जावे समस्त विभाग की अनुकंपा नियुक्ति को एक पोर्टल पर संधारित कर ऑनलाइन कर विभाग में नियुक्ति हेतु पारदर्शी बनाया जावे।
?अन्य विभागों की तरह कृषि विभाग के प्रयोगशाला सहायकों को भी पद नाम परिवर्तित कर प्रयोगशाला तकनीशियन किया जावे
ज्ञापन में यह पदाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र सोनी, जिला सचिव सुरेश जाटव, भारतीय मजदूर संघ के जिला कोषाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव,भारतीय मजदूर संघ जिला सह मंत्री आशीष दुबे, जिला संगठन मंत्री ईश्वर प्रसाद राजू, सहकारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष भारत सिंह यादव, वरिष्ठ कर्मचारी नेता नीरज तेनगुरिया, जिला उपाध्यक्ष रश्मि सकवार, जिला सह कोषाध्यक्ष एवं कार्यालय मंत्री रत्ना पांडेय, जिला सह सचिव शंभू दयाल विश्वकर्मा, जिला प्रचार मंत्री महेंद्र पाल रघुबंशी एवं गणेशजी दुबे, नटेरन ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ कर्मचारी नेता गोविन्द सिंह,विदिशा ब्लाक अध्यक्ष बलभद्र मीना शमशाबाद तहसील अध्यक्ष महेश करतारिया, वरिष्ठ कर्मचारी नेता राकेश जैन, विदिशा तहसील अध्यक्ष विमलेश सक्सेना, पठारी तहसील अध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव, बासौदा तहसील अध्यक्ष विभव सेंगर, गुलाबगंज तहसील अध्यक्ष राजेश रजक बासौदा ब्लाक सचिव जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष अंकुर गिरी, अमित जैन कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष हृषीकांत सूर्या, सिरोंज तहसील अध्यक्ष गिरजेश आचार्य, लटेरी तहसील अध्यक्ष ऋषि द्विवेदी, शैलेन्द्र तिवारी,रामचन्द्र यदुवंशी,सुदर्शन शर्मा ,राजेन्द्र सेंगर सहकारी समिति उपाध्यक्ष घासीराम बघेल, दीपक रघुवंशी, सुनील बरसेना, अरुण तिवारी, योगेन्द्र सक्सेना, विनोद शर्मा ,रीतेश आचार्य, सरिता भगोरिया, उषा राय कन्हैयालाल विश्वकर्मा,रघुराज सिंह,कैलाश विश्वकर्मा,जितेंद्र कुमार साहू ,लख्मीचंद साहू, राजेन्द्र सिंह राजपूत शाहिद खान,हरनाम सिंह जाट, शिव प्रसाद विश्वकर्मा जसवंत सिंह अहिरवार श्री राम विश्वकर्मा भोलाराम विश्वकर्मा टीकाराम अहिरवार श्रीकृष्ण सुमन पवन यादव राकेश कुशवाह संतोष पाल राजेन्द्र भावसार संतोष द्विवेदी, आनंद सोलंकी अमर सिंह, महेश श्रीवास्तव सहित कर्मचारी उपस्थित थे।