mantrashakti banner

लायंस क्लब गंजबासौदा का शपथ ग्रहण समारोह, कोरोनाकाल में सेवा करने बालों को मिला सम्मान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

लायंस क्लब गंजबासौदा का शपथ ग्रहण समारोह दादजी प्लाजा होटल में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि संस्थापन अधिकारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी लायन अतुल शाह ने लायन आरती गर्ग को अध्यक्ष, मनीषा गोयल को सचिव तथा मधुलता अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद की और रीजन चेयरपर्सन रवि उपाध्याय ने लायन विजय अरोरा, लायन नेहा मित्तल को लायंस क्लब गंज बासौदा के नए सदस्य के रूप में शपथ दिलाई।

दीप प्रज्वलन के बाद वर्तमान उपाध्यक्ष लायन चंद्रकांता दीक्षित ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन जीएलटी कोऑर्डिनेटर रीजन विनीता गोयल ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह लायन नीलम रघुवंशी द्वारा भेंट किए गए।

लाइंस इंटरनेशनल की बताई महत्ता
मुख्य अतिथि अतुल शाह ने लाइंस इंटरनेशनल संस्था की महत्ता व कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि लायंस इंटरनेशनल स्वास्थ्य चिकित्सा मैं सहायता करता है। जो हम अंतरराष्ट्रीय शुल्क जमा करते हैं, वह कैसे कई गुना बढ़ कर हम अपने शहर में प्रोजेक्ट तैयार कर अंतरराष्ट्रीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

कोरोनाकाल में सेवा करने बालों का सम्मान
कोरोना काल में निरंतर जरूरतमंदों की सेवा करने बाले शहर के विभिन्न समाजसेवियों संतोष शर्मा , गगन दुबे, लालू महाराज , राकेश खंडेलवाल , सुनील पिंगले, सुखजीत कौर (काके) , संदीप अरोरा, राकेश चतुर्वेदी, रोहित भावसार, श्रीराम रायकवार, सौदान सिंह यादव, रुपेश लाड़, विजय अरोरा, मूलचंद, सहित अन्य लोगों को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।


इलाज व गौशाला के लिए दी मदद
लाइंस क्लब संस्था द्वारा ब्रेन ट्यूमर से संक्रमित एक बच्चे के इलाज के लिए 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता एकत्र कर प्रदान की गई। इसके अलावा
त्योंदा रोड पर लालू महाराज व उनके सहयोगियों द्वारा संचालित निशुल्क गौ सेवा चिकित्सालय में सबा क्विंटल दलिया एक हजार रुपया दान स्वरूप लायन मनीषा महेश गोयल द्वारा दिए गए।
कार्यक्रम में विदिशा के अध्यक्ष लायन सी एल गोयल , अशोक कोठारी, नगर के समाजसेवी मनोज गोयल, ओम बाबू गर्ग , रजनी खंडेलवाल , गुंजन अग्रवाल , सुनीता अरोरा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Some Useful Tools tools