लगातार जारी भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आने लगे हैं खेतों में पानी भरने से किसान बोनी नही कर पा रहे हैं जिन्होंने बोनी कर दी थी उनके बीज पानी में बह गए हैं। अत्याधिक बारिश से क्यूटन नदी पुल के ऊपर जल बहाव होने पर मंडी बामोरा-देवली बासौदा रोड बंद हो गया है। जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने पुल-पुलियों पर सतत निगाहें रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि सुरक्षा बनी रहे।
अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष अब तक 206.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि गत वर्ष उक्त अवधि में 167.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख विजय सिंह सराटिया के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जिले की तहसीलों में 29 जून को कुल 65.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। तहसीलवार दर्ज वर्षा तदानुसार लटेरी में 145 मिमी, पठारी में 160, विदिशा में 29 मिमी, बासौदा में 68 मिमी, कुरवाई में 74.6 मिमी, सिरोंज में 19 मिमी, ग्यारसपुर में 60 मिमी, गुलाबगंज में 30 मिमी, नटेरन में 32 मिमी तथा शमशाबाद में 35.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार अब तक जिले की तहसीलोें में कुल दर्ज वर्षा तदानुसार, विदिशा में 186 मिमी बासौदा में 157.8 मिमी कुरवाई में 202.9 मिमी, सिरोंज में 100 मिमी, लटेरी में 218 मिमी, ग्यारसपुर में 229 मिमी, गुलाबगंज में 189 मिमी, नटेरन में 188 मिमी शमशाबाद में 169.4 तथा पठारी तहसील में 422 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
पुल-पुलियों पर सतत निगाहें रखने के निर्देश
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सड़क निर्माण विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि बारिश के दौरान सभी सड़कों की पुल-पुलियों पर सतत निगाहें रखी जाएं, यदि कहीं किसी भी पुल-पुलिया के उपर पानी का बहाव बहता है तो सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यानगत रखते हुए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने पुल-पुलियों के उपर बेरिकेट्स लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि अचानक बारिशरूपी जल के कारण पुल-पुलिया जलमग्न होती हैं तो अबिलंव जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं। ऐसी पुल-पुलियां जो गत वर्ष जलमग्न हुई थीं। उन सब पर सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेट्स लगाने व कर्मचारी लगाने के निर्देश दिए हैं।
Jansampark Madhya Pradesh