वन क्लिक से की स्ट्रीट वेण्डरो के खातो में राशि जमा

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से संवाद किया

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रविकांत उपाध्याय/

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बालाघाट में आयोजित प्रदेश स्तरीय पीएम स्वनिधि योजना के कार्यक्रम में वन क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खातो में सीधी राशि जमा की है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने लाभाविंत हितग्राहियों से संवाद कर स्वरोजगारमुखी के लिए किए जाने वाले प्रयत्नों की भी जानकारी प्राप्त की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रविवार को विदिशा जिले में पीएम स्वनिधि योजना से लाभांवित होने वाले 316 हितग्राहियों के बैंक खातो में भी वन क्लिक से राशि जमा की है। जिसमें 25 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त 20 हजार रूपए की राशि जमा हुई है। 

जिला मुख्यालय पर पुरानी नगरपालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती राजश्री सिंह ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना ने गरीबो को साहूकारो के चंगुलो से मुक्त रखा है। जहां पहले साहूकारो के कर्जो में आसानी से दबे रहते थे अब वे इस प्रक्रिया से ऊब चुके है। शासन की मदद का लाभ लेकर कोरोना के काल में हुई क्षति की भरपाई स्वरोजगार स्थापित कर अग्रसर हो रहे है।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में मानव जीवन पर आए संकटो का समाधान मानवीय दृष्टिकोण को ध्यानगत रखते हुए किया है। कोरोना से लड़ने के लिए अब नया माहौल तैयार हुआ है। पिछले कोरोना काल में अनेक गरीब तबके वर्ग के लोग सीधे प्रभावित हुए है वे अब स्वंय का रोजगार स्थापित कर सकें इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे मुहैया कराया जा रहा है। बिना ब्याज के राशि दी जा रही है ताकि हितग्राही कोरोना के संकट से अपने आप को निजात पा सकें और पूर्वानुसार अपना रोजगार संचालित कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में दस हजार, द्वितीय किश्त में बीस हजार और तृतीय किश्त में पचास हजार रूपए की राशि पीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत हितग्राहियो को इस शर्त प दी जा रही है कि पहले ली गई राशि संबंधित बैंक को लौटा दी गई है इसके पश्चात् आगामी किश्त की राशि भी बिना ब्याज के प्रदाय की जा रही है। छोटे-छोटे व्यवसाई आत्म निर्भर हो इस मंशा को प्रतिपादित कर रही है।

स्वीकृति पत्र

अतिथियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों के बैंक खातो में राशि जमा कराई गई है उनमें से पांच हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप स्वीकृति पत्र आयोजन स्थल पर प्रदाय किए गए है जिसमें हितग्राही मुकेश राजपूत,  नवीन सेन, मीराबाई, राम सिंह राय और कौशल पाल शामिल है।

गौरतलब हो कि जिले में आज पीएम स्वनिधि योजना के तहत 316 हितग्राहियों के बैक खातो में राशि जमा की गई है। जिसमें से 291 हितग्राहियों को प्रथम किश्त क्रमशः दस-दस हजार रूपए तथा 25 हितग्राहियों को द्धितीय किश्त बीस-बीस हजार रूपए की राशि प्रदाय की गई है। विकासखण्डवार हितग्राहियों को प्रदाय की गई राशि तदानुसार विदिशा में 120, बासौदा में 103, सिरोंज में 35, कुरवाई में पांच, लटेरी में 21 तथा नटेरन शमशाबाद में 32 हितग्राहियों के खाते में बैंक राशि जमा की गई है। नगरपालिका विदिशा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर सिंह ने बताया कि परिषद के द्वारा बैंको के सहयोग से अब तक दो हजार 673 हितग्राहियों को ऋण राशि दो करोड 67 लाख 30 हजार स्वीकृत की गई है जिसमें से दो हजार 453 हितग्राहियों को दो करोड 45 लाख 30 हजार वितरित की जा चुकी है। जिसमें से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 646 हितग्राहियों को 64 लाख 60 हजार की राशि स्वीकृत कर 435 हितग्राहियों को 43 लाख 50 हजार की राशि वितरित की गई है।

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हितग्राहियों के अलावा जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों तथा कलेक्टर डॉ पंकज जैन, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ सुधीर सिंह, अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी तथा मीडियाबंधुओं द्वारा देखा, सुना गया है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद केके गुप्ता ने तथा आगंतुको के प्रति आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर सिंह ने व्यक्त किया है।