mantrashakti banner

एमपी में अब 7 अगस्त तक होंगे तबादले, मंत्री परिषद की बैठक में लगी मुहर

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@भोपाल/ रमाकांत उपाध्याय

मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। प्रदेश में तबादलों की तारीख को बढ़ाकर अब 7 अगस्त तक करने का फैसला किया है। पहले ट्रांसफर की समय सीमा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक थी। लेकिन कई विभागों में ट्रांसफर आवेदन पेंडिंग में होने से यह निर्णय लिया गया।

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने प्रदेश में दंत चिकित्सकों के 419 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। शहरी क्षेत्रों में 89 दंत चिकित्सक और 330 दंत चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ किए जाएंगे। आगामी समय मे यह भर्ती की जाएगी।

बैठक में आज वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा 31 जुलाई 2021 तक लागू देशी मदिरा की मौजूदा वितरण व्यवस्था को 3 माह के लिए बढ़ाए जाने का भी फैसला किया है।

प्रदेश में मनेगा अन्न उत्सव

मध्यप्रदेश में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत 7 अगस्त को ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदीजी भी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। प्रदेश की 25,435 दुकानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए राशन वितरित किया जाएगा

Some Useful Tools tools