मंत्रीद्वय श्री चौधरी और श्री डंग ने की तैयारियों की समीक्षा
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की उपस्थिति में आज साँची में हुई बैठक में साँची को सोलर सिटी बनाने के लिये कार्य-योजना तैयार की गई। केन्द्र शासन द्वारा प्रत्येक राज्य में एक शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। मध्यप्रदेश शासन ने पर्यटन और राजधानी से निकटता को ध्यान में रखते हुए साँची को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।
मंत्री श्री डंग ने बताया कि सोलर सिटी परियोजना में साँची ग्रिड सिस्टम में 6 हजार किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम लगाया जायेगा। साँची के प्रत्येक घर, कृषि और उद्योग को सोलर सिस्टम से जोड़ा जायेगा। इससे बिजली का बिल, प्रदूषण, सरकारी सब्सिडी की आवश्यकता में कमी आने के साथ स्थानीय अर्थ-व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। श्री डंग ने आशा व्यक्त की कि साँची अन्य शहरों के लिये अनुकरणीय मॉडल बनेगा। साँची की पर्यटन के साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी अलग पहचान होगी।
श्री डंग ने कहा कि विभाग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश को अधिक से अधिक ग्रीन ऊर्जामय बनाने के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये अनवरत प्रयास कर रहा है। सौर ऊर्जा परियोजनाओं में मध्यप्रदेश ने देश में अग्रणी स्थान हासिल कर लिया है। साँची को ग्राउंड माउंटेड सोलर सिस्टम बनाने के लिए नागोरी गाँव में 20 एकड जमीन चिन्हित की गई है। सोलर सिस्टम क्षमता के फेस 1.5 मेगावॉट की स्थापना के लिए अतिरिक्त 4 हेक्टयर भूमि की पहचान की जाएगी।
परियोजना के परिप्रेक्ष्य में साँची स्तूप का किया अवलोकन
मंत्री डॉ. चौधरी और श्री डंग ने परियोजना के परिप्रेक्ष्य में साँची स्तूप का भी भ्रमणकिया। स्तूप में प्रवेश द्वार, चेतिया गिरि विहार आदि में सोलर हाई मास्ट लाइटस के संभावित क्षेत्रों को देखा।
प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा संजय दुबे, प्रबंध संचालक म.प्र. ऊर्जा विकास निगम विवेक पोरवाल और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।