गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू से अभिभाषक संघ कार्यालय आए बी के हेमंत बी के महेंद्र भाई बीके बहन कौशल्या , बीके डॉक्टर जीवन भाई का अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री अखिलेश लाहौरी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सुनील भावसार सचिव नेत राम रघुवंशी ने पुष्पहारो से आत्मीय स्वागत किया।
इस गरिमामय कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ के सचिव नेतराम रघुवंशी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ एडवोकेट चंद्रकुमार तारण द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बीके हेमंत भाई ने वर्तमान समय में तनावपूर्ण जीवन मैं शांति किस प्रकार स्थापित की जा सकती है ।एवं तनाव मुक्त जीवन जीने की कला क्या है इस पर विस्तार से अपने विचार प्रकट किए उन्होंने कहा कि आत्मा अजर अमर अविनाशी है उन्होंने आगे कहा योगीराज कृष्ण ने जब अर्जुन को मोह उत्पन्न हो गया था तब इस सार्व भोम सत्य से परिचित कराया यही सत्य हमको और आपको समझना होगा जानना होगा मानना होगा जीवन में उतारना होगा।
तभी हमारे जीवन में शांति संभव है तभी हम तनाव मुक्त हो सकते हैं रह सकते हैं और जीवन के हर कार्य को आनंद पूर्वक संपन्न कर सकते हैं
क्योंकि आज के इस प्रदूषित वातावरण में एवं जीवन की आपाधापी में हम हमारे जीवन के वास्तविक लक्ष्य को भूल गए हैं एवं अर्थ की अंधी दौड़ में पागल हो गई यही कारण है कि हमारा मन अशांत है क्लांत है हम बेचैन हैं बदहवास है और जीवन के लक्ष्य को भूल गए हैं हम भूल गए हैं कि परमपिता परमात्मा ने हमें यह अनमोल जीवन क्यों दिया किस लिए दिया किस काम को दिया हम दिशाहीन हो गए हमें दिशा भ्रम हो गया इसलिए आज यह आवश्यक हो गया है कि हम राजयोग के द्वारा अपनी आत्मा को चैतन्य करें।
जागृत करें सामाजिक सरोकारों से जुड़े दीन हीन की सेवा करें जीवन को सार्थक बनाएं जीवन में शुद्धता पवित्रता सात्विकता बनाए रखें
सहज सरल जीवन जिए तभी हम तनाव मुक्त शांतिपूर्ण जीवन जी पाएंगे सुखी समृद्ध समाज बना पाएंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ एडवोकेट मदन मोहन तिवारी, दीपक राज दुबे, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सत्य कुमार शर्मा, भगवान सिंह रघुवंशी दद्दू, एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा पत्रकार, समाजसेवी सुरेश कुमार तनवानी, राजेंद्र सिंह सोलंकी, नारायण प्रसाद शर्मा, सुरेंद्र सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, बीके राजकुमार कुशवाह, नरसिंह चौहान सहित अभिभाषक संघ के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।