भगवान विश्वकर्मा जयंती पर हो सार्वजनिक अवकाश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

श्री विश्वकर्मा समाज समिति गंजबासौदा ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन बासौदा एसडीएम रोशन राय को सौपकर श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस 17 सितंबर को सरकारी अवकाश घोषित किये जाने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि समस्त विश्व के सरकारी व निजी उद्योगों, कारखानों सहित अन्य प्रतिष्ठानों में यंत्रों के देवता व सृजनकर्ता भगवान विश्वकर्मा जयंती पर पूजन होती है। इसलिए इस दिवस को सार्बजनिक अवकाश घोषित किया जाए जिससे आसानी से पूजन आदि कार्यक्रम किए जा सकें। 


अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रेम नारायण विश्वकर्मा, श्रीविश्वकर्मा समाज समिति के अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा,  महासभा प्रदेश संगठन मंत्री  राम सिंह विश्वकर्मा, विदिशा जिला अध्यक्ष  दीपक विश्वकर्मा, जिले के उपाध्यक्ष राम राज विश्वकर्मा, समिति के उपाध्यक्ष भूपत विश्वकर्मा, प्रचार मंत्री धर्मेंद्र विश्वकर्मा, प्रचार मंत्री देशराज विश्वकर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी  गया प्रसाद विश्वकर्मा, शेर सिंह विश्वकर्मा, माधव विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा, महामंत्री बद्रीनारायण विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा झूला वाले, महेश विश्वकर्मा आदि विश्वकर्मा बंधु उपस्थित थे।