ठप्प हुए रोजगार, निःशुल्क हों पढ़ाई की व्यवस्थाएं, एनएसयूआई ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

कोरोनाकाल मे ठप्प हुए रोजगार, निःशुल्क हों पढ़ाई की व्यवस्थाएं, केंद्रीय व राज्य शिक्षा मंत्री के नाम बासौदा एसडीएम को दिया ज्ञापन, एनएसयूआई के युवाओं ने आंदोलन की दी चेतावनी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@बासौदा रमाकांत उपाध्याय

एनएसयूआई के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन से जुड़े युवाओं ने केंद्रीय व राज्य शिक्षामंत्री के नाम संबोधन एक ज्ञापन बासौदा एसडीएम रोशन राय को सौपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना के चलते स्कूल बंद रहने के कारण ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां चलाई जा रही है, पर प्रदेश में लाखों परिवारों के पास कोरोनाकाल में बेरोजगार होने से फीस भरने के लिए तक पैसे नहीं है ऐसे हालात में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन, टेबलेट नही खरीद पा रहे हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था चौपट हो रही है। मोबाइल रिचार्ज भी महँगे हो गए हैं। अतः सरकार को निशुल्क अध्यापन, कम्प्यूटर, टेबलेट ,स्मार्ट फोन सहित रिचार्ज की व्यवस्था करनी चाहिए और फीस भी सरकार को भरना चाहिए। जिससे सभी छात्र समानता के साथ पढ़ाई कर सकें।

करेंगे प्रदेश व्यापी प्रदर्शन,

दिए ज्ञापन में कहा गया है कि यदि सरकार ने जल्दी इन मांगों पर विचार नही किया तो उन्हें प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सचिन ठाकुर, आनंद सिंह राजपूत, नमन दुबे, अंकित मीणा, हेमंत, विशाल,अभिषेक,रोहित, मोहित जैन मौजूद थे।

Some Useful Tools tools