mantrashakti banner

Bhopal विश्व संघ शिक्षा वर्ग के शिक्षार्थियों का निकला पथ संचलन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

विश्व संघ शिक्षा वर्ग के शिक्षार्थियों द्वारा पथ संचलन निकाला गया, इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।

शौर्य स्मारक से प्रारंभ हुआ संचलन विभिन्न मार्गों से एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर तक पहुंचा। मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा स्वागत किया गया।

Some Useful Tools tools