mantrashakti banner

राज्यपाल द्वारा रेडक्रॉस एम्बुलेंस लोकार्पित

राजभवन से एम्बुलेंस को झंडी दिखा कर किया रवाना

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@भोपाल रमाकांत उपाध्याय/

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने रेडक्रॉस सोसायटी राज्य इकाई की एम्बुलेंस को आज राजभवन में लोकार्पित कर झंडी दिखा कर रवाना किया। 

 एम्बुलेंस आपातकालीन, अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं से युक्त है। एम्बुलेंस में वेंटिलेटर, कार्डिक मॉनिटर, इनफ्यूजन पंप, सक्शन पंप, ऑक्सीजन सिलेंडर, एयर कंडीशनर ऑटोलोडर,स्पिन बोर्ड, हेड इमोबलाइजर, व्हीलचेयर, यू.पी.एस. और फाइबर इन्टीरियर्स लगे हैं। इसके साथ ही एम्बुलेंस क्रिटिकल केयर और जीवनरक्षक उपकरणों से सुसज्जित है। 

इस अवसर पर राज्यपाल के अपर सचिव श्री मनोज खत्री, विधि अधिकारी श्री डी.पी.एस. गौर, राज्यपाल के चिकित्सक डॉ. बी.के. श्रीवास्तव, सिविल सर्जन जे.पी अस्पताल डॉ. राकेश श्रीवास्तव एवं रेडक्रॉस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Some Useful Tools tools