Mp जनसम्पर्क नव-नियुक्त आयुक्त राघवेन्द्र कुमार सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल रमाकांत उपाध्याय/ 

मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क विभाग के नव-नियुक्त आयुक्त राघवेन्द्र कुमार सिंह ने सोमबार को जनसम्पर्क संचालनालय में पदभार ग्रहण किया। निवृत्तमान आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने चार्ज सौंपा और नवागत आयुक्त को विभागीय गतिविधियों और कार्य-प्रणाली की जानकारी दी। आयुक्त श्री सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।
इस मौके पर जनसम्पर्क संचालक आशुतोष प्रताप सिंह, अपर संचालक सुरेश गुप्ता, डॉ. एच.एल. चौधरी सहित संचालनालय के अधिकारी उपस्थित थे।
Some Useful Tools tools