प्रदेश में अब तक 3.55 करोड़ से अधिक का वैक्सीनेशन, आज 10 कोरोना प्रकरण आए

प्रदेश में अब तक 3.55 करोड़ से अधिक का हुआ वैक्सीनेशन, नए संक्रमित 10 मरीज मिले,आज 69 हजार 282 कोरोना जाँच की

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@भोपाल रमाकांत उपाध्याय/

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच के लिए चलाए जा रहे कोविड19  टीकाकरण महा अभियान में अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 55 लाख 48 हजार 721 लोगों को वैक्सीन डोज लगाये जा चुके हैं। मंगलवार को 36 हजार 474 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई गई। लगातार अभियान चलाकर वेक्सीनशन किया जा रहा है।

आज 10 कोरोना प्रकरण आए

मंगलवार को प्रदेश में 10 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण आये। इनमें से इंदौर में 4, भोपाल में 3 और जबलपुर, राजगढ़ एवं रतलाम में 1-1 नवीन पॉजिटिव प्रकरण आया। जबकि 23 कोरोना रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही। प्रदेश में आज 69 हजार 282 कोरोना जाँच की गई।

Some Useful Tools tools