Bhopal मिसरोद पुलिस की गिरफ्त में 2 शातिर आदतन चोर, लाखों का सामान बरामद

सूने घरो एवं दुकानों की रैकी कर रात में ताला तोड़ कर देते थे बारदात को अंजाम।
आरोपियों द्वारा पूर्व में मंडीदीप रायसेन, गंजबासौदा व कोतवाली विदिशा मे भी दिया था वारदातों को अंजाम।

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नकबजनी एवं चोरी पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन में अभियान के तारतम्य मे थाना प्रभारी मिसरोद के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्र मे हुई नकबजनी चोरियो का किया खुलासा।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना मिसरोद मे दिनांक 07.01.22 को बगरसिया मार्केट की दुकानों के ताले तोड़ कर नगदी रुपये की नकबजनी की घटना एवं दिनांक 24.02.22 को म.न. 139 ग्रैण्ड ईशान स्टेट पुष्पांजली होटल के पास मिसरोद भोपाल में ताला तोड़ कर नकबजनी की घटना तथा थाना
शाहजानाबाद के अपराध क्र. 149/22 धारा 457,380 भादवि मे नकबजनी की घटना अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया।

विवेचना
अनुसंधान के दौरान सूझ संदेहियों एवं रात्रि गश्त व पेट्रोलिंग के दौरान संदेहियों से लगातार पूछताछ की गई, तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर रास्ते एवं संभावित स्थानों के लगभग 50 कैमरों के सूक्ष्म अवलोकन किया गया। विवेचना के दौरान मुखविर की सूचना पर संदेहियों को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर उक्त सदेहियों द्वारा घटना कारित करना बताया उक्त प्रकरण में पूर्व में थाना मिसरोद के अपराध मे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया तथा प्रकरण मे फरार दो आरोपियो को गिरफ्तार कर उन के कब्जे से चोरी गये मशरूका सोने चाँदी के जेवरात जप्त किये गये तथा दोनो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जिन्हे माननीय न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया।

बरामद मशरूका का विवरण

चोरी गया मशरूका सोने चादी के जेवरात निम्नानुसार है
1. अपराध क्रमांक 17/22 धारा 457,380 भादवि दिनाँक 07.01.22 थाना मिसरोद ।

2. अपराध क्रमांक 126/22 धारा 457,380 भादवि दिनाँक 24.02.22 थाना मिसरोद ।
3. अपराध क्रमांक 149/22 धारा 457,380 भादवि थाना शाहजानाबाद।

वारदात का तरीका – सूने घरो एवं दुकानो की रैकी कर रात मे ताला तोड़कर नकबजनी चोरी को अंजाम देते थे।

अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी मिसरोद आर. बी. शर्मा , उनि लवेश कुमार, उनि राजेन्द्र यादव, प्रआर. दीपक मालवीय प्र आर निर्मल विश्वकर्मा, आर. सुभाष पटेल, आर. अतुल सिंह, आर. मुकेश पटेल, आर रामवरन सूर्यवंशी, आर. निरंजन सिंह, आर धर्मदेव, आर. अभय आर0 पवन ने निभाई।