Bhopal मिसरोद पुलिस ने 17 पेटी अवैध शराब सहित एम.जी. ग्लोस्टर कार की जप्त, गिरफ्त में आरोपी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

भोपाल पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध शराब क्रय-विक्रय एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं ए.सी.पी. मिसरोद के निर्देशन, थाना प्रभारी मिसरोद के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 17 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

मिसरोद पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 23.02.2022 को मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एक एम. जी. ग्लोस्टर कार मे दो व्यक्ति होशंगाबाद तरफ से अवैध शराब लेकर आ रहे है मुखविर सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल • बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिन्होंने त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जो बरिष्ट आधिकारियों के निर्देशन एवं एसीपी मिसरोंद के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मिसरोंद के नेतृत्व में मय फोर्स के धाना के सामने पुलिस ने चैकिंग लगायी चैकिंग के दौरान मुखबिर के द्वारा बतायी एम.जी. ग्लोस्टर कार होशंगाबाद तरफ से आ रही थी जिसे रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने गाडी भगाने का प्रयास किया जिसे पुलिस द्वारा सूझबूझ एवं हिकमत अमली से घेराबंदी कर रोककर चालक और उसके साथ बैठे व्यक्ति तथा कार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गाड़ी के अंदर चैक करने पर 17 पेटी अंग्रेजी मदिरा ( 16 पेटी बियर, 01 पेटी व्हिस्की) से भरी हुयी थी आरोपियान से मौके पर उक्त कार एवं शराब जप्त कर आरोपियान को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटनास्थल: पुलिस थाना मिसरोद के पास होशंगाबाद रोड भोपाल।

गिरफ्तारशुदा आरोपी:- (1) तुषार लीला (2) अंकित सिंह

बरामद मशरुका का विवरणः– 17 पेटी शराब (133 लीटर), एम. जी. ग्लोस्टर कार रजिस्ट्रेशन नम्बर HP 38 G2605

अनुसंधान में महत्तवपूर्ण भूमिका:- थाना प्रभारी मिसरोंद रासबिहारी शर्मा, उनि० लवेश कुमार, उनि० रोहित नागर, सउनि मान सिंह चौहान प्र0आर0 दीपक मालवीय, प्रआर) माधव सिंह प्रआर) कोदर, आर0 सुभाष पटैल •आर0 पबन त्रिपाठी आर0 अतुल सिंह, आर0 मुकेश पटैल द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गई।