गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358
राजधानी भोपाल एवं प्रदेश में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एव्ं अपराधों पर नियंत्रण हेतु डीजीपी मध्यप्रदेश सुधीर सक्सेना के दिशा निर्देश पर पूरे प्रदेश के सभी जिलों मे आज पैदल मार्च अभियान चलाया गया।
डीजीपी सुधीर सक्सेना ने आईजी/डीआईजी कान्फ्रेंस मे भी शाम को पुलिस का पैदल मार्च एवं पुलिस की भीड़भाड़ वाले चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका बताई गई थी एवं कहा था कि क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी ही आमजन में सुरक्षा व अपराधियों में खौप का माहौल निर्मित करती है। आगे भी निरंतर पैदल मार्च हेतु निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने एडिशनल कमिश्नर सचिन अतुलकर, डीसीपी विनीत कपूर, डीसीपी रियाज इक़बाल, डीसीपी विजय भागवानी, डीसीपी हंसराज सिंह, डीसीपी अमित कुमार एव्ं एडिशनल डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी व अन्य स्टॉफ के साथ आज शाम 6 बजे थाना कोतवाली से थाना शाहजहानाबाद तक डेढ़ घंटे में करीब 9 किलोमीटर पैदल मार्च कर शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
आज प्रदेश के सभी जिलों मे डीजीपी से लेकर कांस्टेबल तक पैदल भ्रमण किये। भोपाल मे भी जोन 1, 2, 3 व 4 मे सभी थाना क्षेत्र में DCP, ADDL DCP, ACP एवं थाना प्रभारियों के नेत्रत्व मे पैदल मार्च किया गया।
पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य-
पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को गश्त का मह्त्व समझाना व मनोबल बढ़ाना तथा पॉइंट आइडेंटीफाई करना। आम जन मानस से पुलिस को सम्पर्क मे रहना तथा व्यापारी, मजदूर, ड्राईवर आदि लोगों से गश्त के दौरान वार्तालाप करना साथ ही उनकी समस्याओं को समझकर उनका निराकरण करना। आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर नजर रखना। रोड व संवेदनशील क्षेत्रों में उपस्थित रहना, ताकि महिला, बच्चे, बुजुर्ग व आमजन के बीच सुरक्षा का माहौल बना रहे।
इन इलाकों/क्षेत्रों में डेढ़ घण्टे में किया करीब 9 किलोमीटर पैदल मार्च-
पैदल मार्च शाम 6:15 बजे थाना कोतवाली से आरंभ कर चार बत्ती चौराहा, थाना मंगलवारा, नादरा बस स्टेन्ड चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा होते हुए गौतम नगर चौराहा, थाना गौतम नगर से थाना टीला एवं थाना टीला से थाना शाहजहानाबाद रात्रि 7:45 बजे तक करीब डेढ़ घण्टे में लगभग 9 किलोमीटर पैदल मार्च कर शांति व सुरक्षा एवं बाजार व्यवस्था का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान इन 6 थानो का किया निरीक्षण-
पैदल मार्च के दौरान डीजीपी श्री सक्सेना ने थाना कोतवाली, मंगलवारा, हनुमानगंज, गौतम नगर, टीला एवं थाना शाहजहानाबाद थानों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं मुलभुत सुविधा व समस्याओं से अवगत हुए एवं पुलिस व आमजन हेतु थानों मे मुलभुत सुविधाएं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।