AWGP भोपाल गायत्री परिवार ने मनाया भारतीय नव वर्ष, सामूहिक अर्ध्यदान व किए दीपदान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में सारे भारतवर्ष में एक साथ एक समय पर नववर्ष के आगमन पर सूर्यदेव को सामूहिक रूप से अर्घ्यदान व दीपदान और गायत्री महायज्ञ के कार्यक्रम आयोजित किये गए।

भोपाल गायत्री शक्तिपीठ के रसाहार केंद्र श्रीराम स्मृति गार्डन पर सुबह 8:00 बजे सूर्य अर्घ्यदान का सामूहिक कार्यक्रम किया गया। साथ में सभी ने अपने अपने घरों में धार्मिक स्थलों पर मोहल्लों पर यह क्रम संपन्न किया।

विश्व कल्याण के लिए दीपदान

शाम को संध्या के समय 7:00 दीपमाला/ दीप यज्ञ के माध्यम से विश्व कल्याण की भावना के साथ देश में सुख शांति समृद्धि की स्थापना हो के साथ गायत्री शक्तिपीठ भोपाल पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने 11 राष्ट्र की सुख समृद्धि के लिए दीपक जलाया।

मानवता की सेवा व बुराइयों को छोड़ने का लिया संकल्प

भोपाल युवा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश नागर ने बताया कि सभी ने नूतन वर्ष में एक अच्छे कार्य करने ,दीन-दुखी, पीड़ित मानवता की सेवा, बूंद-बूंद जल बचाने एवं समाज में व्याप्त व्यसन रूपी एक बुराई छोड़ने का संकल्प लिया।