मुख्यमंत्री ने ध्वजवंदन कर ली परेड की सलामी, उत्कृष्ट कार्य पर किया सम्मान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@भोपाल रविकांत उपाध्याय/

भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजवंदन कर परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पदक से अलंकृत किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाखों क्रांतिकारियों और मां भारती के सपूतों के बलिदान से यह देश आजाद हुआ। आज उनके प्रति श्रद्धा और चरणों में नमन करने का दिन है। प्रदेश में बाढ़ के कारण हमारे कई भाई- बहनों के मकान ढह गए, पशु बह गए, भारी क्षति हुई है। मैं अपने उन सभी भाई बहनों से कहना चाहता हूं कि चुनौती है, पर चिंता मत करना, आपको इस संकट के पार हम लेकर जाएंगे।

हम परंपरागत ऊर्जा के साथ ही सौर और पवन ऊर्जा पर भी ध्यान दे रहे हैं। ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट लगने जा रहा है। बिजली व्यर्थ न जाये इसका भी संकल्प लें। हमें जलवायु परिवर्तन के खतरों के मुकाबले करना पड़ेगा। मैं रोज एक पेड़ लगाता हूँ। मैं आपसे अपील करता हूँ कि रोज नहीं तो एक साल में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए यह धरती हरी-भरी छोड़कर जाना है।

#AatmaNirbharBharat अभियान के अंतर्गत एग्री-इंफ्रा फंड के इस्तेमाल में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम नए आयाम गढ़ रहे हैं। अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और रोज़गार के नए अवसर सृजित करने के लिए हम कार्यरत हैं। मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी गरीबों को रहने के लिए पक्का मकान उपलब्ध करा रहे हैं। गरीब बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था कर रहे हैं, उनकी प्रतिभा को कुंठित नहीं होने दिया जाएगा।

बिना इलाज के हम किसी गरीब को नहीं रहने देंगे। #AyushmanBharat के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 2.5 करोड़ से अधिक गरीब नागरिकों का हेल्थ कार्ड बनाया गया है, जिससे उन्हें चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है।किसानों के बैंक खातों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करोड़ों रुपये की राशि हम ट्रांसफर कर चुके हैं। उनका कल्याण हमारे लिए सर्वोपरि है। महिला सशक्तिकरण भी हमारी प्राथमिकता है। लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लाखो बेटियाँ लाभान्वित हुई हैं।

हम बाहर से तो निवेश ला ही रहे हैं, साथ ही मध्यप्रदेश के बच्चों को उद्यमी बनाने के लिए भी प्रयासरत हैं। हमारे बच्चे रोजगार लेने वाले नहीं, रोज़गार देने वाले भी बनें। सामुदायिक वन प्रबंधन के अधिकार जनजातीय भाई-बहनों को दिए जाएंगे। उनके बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। अन्य पिछड़े वर्ग के भाई-बहनों को 27% आरक्षण दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए न्यायालय में व्यवस्थित रूप से पैरवी की जाएगी।

मध्यप्रदेश में संस्कृति की विविधता है। हमने एकात्मकता का बोध कराने के लिए ओंकारेश्वर में अद्वैत वेदांत संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया है। देवी अहिल्याबाई और बाजीराव पेशवा जी का स्मारक बनवाया जाएगा। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ग्वालियर में उनका स्मारक बनाया जाएगा। अवैध शराब का उत्पादन करने वालों के लिए हमने तय किया है कि उन्हें फाँसी की सज़ा तक दी जाएगी। कई इनामी नक्सलियों को पकड़ने और मारने में मध्यप्रदेश पुलिस ने सफलता प्राप्त की है जिसके लिए उन्हें बधाई देता हूँ।

मध्यप्रदेश को बनाना केवल सरकार का काम नहीं है, इसे बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। हमने इसके लिए जनभागीदारी का मॉडल बनाया है। जनता के कल्याण की योजनाएँ जनता के साथ मिलकर बनाएंगे। आप सभी से यही निवेदन है कि #AatmaNirbharMP के निर्माण में आप सभी अपना सहयोग दें। आप अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन करें। सभी नागरिक संकल्प लें कि #COVID19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करेंगे और सभी प्रोटोकॉल फॉलो करेंगे। सभी प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएंगे।